शादी सीजन में आभूषण निर्माताओं की मांग बढ़ने से सोने-चांदी महंगे

नयी दिल्ली : मजबूत वैश्विक रूख के बीच मौजूदा शादी विवाह वालो की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण निर्माताओं और फुटकर कारोबारियों की भारी लिवाली के चलते समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव चढकर दो माह के उच्चस्तर 27,980 रुपये प्रति दस ग्राम तक जा पहुंचे. औद्योगिक इकाइयों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 12:52 PM

नयी दिल्ली : मजबूत वैश्विक रूख के बीच मौजूदा शादी विवाह वालो की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण निर्माताओं और फुटकर कारोबारियों की भारी लिवाली के चलते समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव चढकर दो माह के उच्चस्तर 27,980 रुपये प्रति दस ग्राम तक जा पहुंचे. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढने से चांदी की कीमतों में भी भारी उछाल आया.

बाजार सूत्रों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के रूख और शादी-विवाह वालों की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण निर्माताओं और फुटकर कारोबारियों की लगातार लिवाली के चलते बहुमूल्य धातुओं में उछाल आया. वैश्विक स्तर पर सोने में 18 माह की सबसे बडी साप्ताहिक तेजी दर्ज की गयी. क्योंकि यूरोपीय मुद्रा बाजार में संकट से सोने की मांग में तेजी आई. न्यूयार्क में सप्ताह के दौरान सोने में 5 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी. यह 12 जुलाई 2013 के बाद का सबसे बडा उछाल है.

वही चांदी में 8.1 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी जो 16 अगस्त 2013 के बाद का उच्चस्तर है. इस बीच सरकार ने सोने पर आयात शुल्क मूल्य बढाकर 401 डालर प्रति दस ग्राम और चांदी पर इसे बढाकर 543 डालर प्रति किलो कर दिया. दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव क्रमश: 27,480 रुपये और 27,280 रुपये प्रति दस ग्राम खुले और लिवाली का लगातार समर्थन मिलने से अंत में 730 रुपये की रिकार्ड तेजी के साथ क्रमश: 27,980 रुपये और 27,780 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए.

गिन्नी के भाव 100 रुपये चढकर 23,900 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए. तेजी के आम रुख के बीच चांदी 99.9 तैयार के भाव 2,295 रुपये की तेजी के साथ 39,145 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 2,330 रुपये के उछाल के साथ 39,160 रुपये किलो बंद हुए. चांदी सिक्का के भाव 2,000 रुपये की तेजी के साथ 63,000 से 64,000 रुपये प्रति सैंकडा बंद हुए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version