बजाज आटो छह माह में छह नए माडल उतारेगी, बाजार हिस्सेदारी फिर हासिल करने की कवायद
नयी दिल्ली: बजाज आटो भारतीय दोपहिया बाजार में अपनी हिस्सेदारी में आई कमी को फिर से वापस पाने की कवायद में लगी है. कंपनी ने अगले छह माह में छह नए उत्पाद उतारने की तैयारी की है. इसमें 100 सीसी की नई बाइक के अलावा उसके प्रमुख ब्रांड पल्सर के तहत 400 सीसी का एक […]
नयी दिल्ली: बजाज आटो भारतीय दोपहिया बाजार में अपनी हिस्सेदारी में आई कमी को फिर से वापस पाने की कवायद में लगी है. कंपनी ने अगले छह माह में छह नए उत्पाद उतारने की तैयारी की है. इसमें 100 सीसी की नई बाइक के अलावा उसके प्रमुख ब्रांड पल्सर के तहत 400 सीसी का एक माडल शामिल होगा.
कंपनी कभी 100 सीसी के अधिक मात्र वाले खंड को अलग देख रही थी. अब वह इस क्षेत्र में फिर नयी जगह बनानी चाहती है. कंपनी ने इस साल मार्च तक घरेलू बाजार में 20 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य रखा है.
बजाज आटो के अध्यक्ष (कारोबार विकास तथा एश्योरेंस) एस रविकुमार ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘अगले छह माह में हम प्रत्येक महीने एक माडल उतारेंगे.’’ हालांकि, इस कार्यक्रम का ब्योरा नहीं दिया लेकिन कहा कि 100 सीसी की नई बाइक चालू तिमाही के दौरान उतारी जाएगी. रविकुमार ने कहा, ‘‘100 सीसी खंड में हमारे पास प्लैटिना है, जो उपभोक्ता को उनके पैसे का मूल्य दिलाता है. डिस्कवर माडल है जो कार्यकारियों के लिए है. नया माडल अपनी जगह बनाएगा.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.