नयी दिल्ली: घाटे में चल रही सार्वजनिक विमानन कंपनी एयर इंडिया ने लागत में कटौती के अनेक उपायों की घोषणा की है जिसके तहत बिना परिचालन वाले क्षेत्रों में पदों को समाप्त करना तथा प्रतिपूर्ति खर्चों में 10 प्रतिशत कटौती की योजना शामिल है.
इसके साथ ही एयर इंडिया ने घाटे वाले रुटों को बंद करने का भी फैसला किया है ताकि लागत में कटौती की जा सके.कंपनी सूत्रों ने बताया कि यात्र व कार्य्रकम आयोजन के लिए महंगे या पांचसितारा होटलों की सेवाएं लेने को भी सीमित किया गया है. अब बहुत जरुरी होने पर ही इन होटलों में कार्य्रकम कराए जाएंगे. इस तरह की गतिविधियों के बजट में 10 प्रतिशत कटौती की गई है. सूत्रों के अनुसार कंपनी ने उन सभी मदों में खर्चों में 10 प्रतिशत कटौती के उपाय किये हैं जिन्हें नियंत्रण में लाया जा सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.