14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुचित लाभ के लिए शेयरों बाजारों का इस्‍तेमाल नहीं होने दिया जाएगा: बीएसइ सीइओ

नयी दिल्ली : बंबई शेयर बाजार (बीएसइ) के एक उच्च अधिकारी ने कहा है कि नियामक और एक्सचेंज, शेयर बाजारों से अनुचित लाभ के किसी भी प्रयास पर अंकुश लगाने के लिए सतत तौर पर निगरानी करते हैं. कर चोरी और कालाधन को सफेद बनाने के लिए शेयर कारोबार के दुरपयोग को लेकर चल रही […]

नयी दिल्ली : बंबई शेयर बाजार (बीएसइ) के एक उच्च अधिकारी ने कहा है कि नियामक और एक्सचेंज, शेयर बाजारों से अनुचित लाभ के किसी भी प्रयास पर अंकुश लगाने के लिए सतत तौर पर निगरानी करते हैं. कर चोरी और कालाधन को सफेद बनाने के लिए शेयर कारोबार के दुरपयोग को लेकर चल रही जांच के बीच यह बात कही गयी है.
बीएसइ के सीइओ आशीष चौहान ने बताया ‘नियमन निरंतर मजबूत हो रहे हैं और सेबी सबसे सक्षम नियामकों में से एक है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि शेयर बाजार जैसे सार्वजनिक मंच का कोई दुरुपयोग न हो, हम नियामक के साथ मिलकर काम करते हैं.’ उन्होंने कहा ‘इससे निवेशकों के लिए एक निष्पक्ष और पारदर्शी बाजार की उपलब्धता सुनिश्चित होती है.’
यह पूछे जाने पर कि कुछ गुटबाजों द्वारा कालाधन को सफेद करने के लिए शेयर बाजारों के कथित दुरपयोग को लेकर आई रिर्पोटों के मद्देनजर क्या सेबी द्वारा शेयर बाजारों को इस संबंध में अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है.उन्होंने कहा ‘जब भी किसी मुद्दे की पहचान की जाती है, नए उपाय किये जाते हैं.’
पिछले साल सेबी ने एक्सचेंजों को सूचीबद्ध कंपनियों के ब्यौरे की जांच करने की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी थी. कंपनियां निवेशकों के लाभ के लिए आवश्यक स्पष्टीकरण उपलब्ध कराएं, यह सुनिश्चित करने के लिए हमने टीमों और प्रौद्योगिकियों में निवेश किया है.’
चौहान ने कहा ‘हमने सूचीबद्ध कंपनियों के लिए एक पोर्टल भी तैयार किया है जहां वे अनुपालन संबंधी रिपोर्ट दाखिल करती हैं.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें