अब ट्विटर के जरिये धन भेज सकेंगे खाताधारक
मुंबई : आईसीआईसीआई बैंक के खाताधारक अब धन स्थानांतरण, प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज व खाते का बकाया जानने के लिए अपने ट्विटर खाते का इस्तेमाल कर सकते हैं. निजी क्षेत्र के बैंक ने इस संबंध में एक सेवा आज शुरु की. इसके तहत उसके खाताधारक ट्विटर के जरिये धन स्थानांतरण कर सकेंगे. बैंक ने कहा है […]
मुंबई : आईसीआईसीआई बैंक के खाताधारक अब धन स्थानांतरण, प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज व खाते का बकाया जानने के लिए अपने ट्विटर खाते का इस्तेमाल कर सकते हैं. निजी क्षेत्र के बैंक ने इस संबंध में एक सेवा आज शुरु की. इसके तहत उसके खाताधारक ट्विटर के जरिये धन स्थानांतरण कर सकेंगे.
बैंक ने कहा है कि इसके लिए खाताधारकों को उसके ट्विटर हैंडल को ‘फालो’ करना होगा तथा बाकी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी. बैंक का कहना है कि उसकी यह सुविधा सभी नियामकीय जरुरतों को पूरा करती हैं. कार्यकारी निदेशक राजीव सब्बरवाल के अनुसार बैंक इसके लिए नेफ्ट या आरटीजीएस का इस्तेमाल कर रहा है. वह शीघ्र ही आईएमपीएस से भी जुडेगा. बैंक के अनुसार वह इसके जरिये लेनदेन पर शुल्क नहीं लेगा लेकिन पैसे भेजने वाले को नेफ्ट या आरटीजीएस लेनदेन का शुल्क देना होगा.
This one's for all the twitterati! With #icicibankpay, you can now bank on Twitter. Know more: http://t.co/Ui0PkeEq63 pic.twitter.com/vhaLh0xMTr
— ICICI Bank (@ICICIBank) January 19, 2015
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.