7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में निवेश की कहानी अब शुरु हुई है: चिदंबरम

ग्रेटर नोएडा: प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के नियमों को उदार बनाने तथा बड़ी परियोजनाओं को गति देने के लिये प्रणाली स्थापित किये जाने के साथ वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि भारत के निवेश की कहानी अब शुरु हो रही है. एडीबी की सालाना बैठक के कारोबारी सत्र को संबोधित करते हुए चिदंबरम […]

ग्रेटर नोएडा: प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के नियमों को उदार बनाने तथा बड़ी परियोजनाओं को गति देने के लिये प्रणाली स्थापित किये जाने के साथ वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि भारत के निवेश की कहानी अब शुरु हो रही है.

एडीबी की सालाना बैठक के कारोबारी सत्र को संबोधित करते हुए चिदंबरम ने कहा कि कई परियोजनाएं ईंधन आपूर्ति, पर्यावरण मंजूरी, वन मंजूरी तथा जमीन अधिग्रहण की समस्या के कारण अटकी पड़ी थी. इन समस्याओं को दूर करने तथा परियोजनाओं को गति देने के लिये निवेश पर मंत्रिमंडल की समिति (सीसीआई) गठित की गयी है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने बहु-ब्रांड खुदरा, बिजली एक्सचेंज, विमानन तथा प्रसारण जैसे क्षेत्रों में एफडीआई की मंजूरी दी है..जैसा कि मैं कहता रहा हूं कि भारत में निवेश की कहानी अब शुरु हुई है.’’निवेश पर मंत्रिमंडल की समिति ने कई बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी दी है. इसमें तेल एवं प्राकृतिक गैस से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं. ये परियोजनाएं विभिन्न नियामकीय मंजूरी के कारण अटकी पड़ी थी.

एडीबी निदेशक मंडल के चेयरमैन की भी जिम्मेदारी संभाल रहे चिदंबरम ने कहा कि सरकार वृहत आर्थिक स्थिरता बनाये रखने के साथ समावेशी वृद्धि को गति देने के लिये प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, ‘‘हम राजकोषीय मजबती के लिये दृढ़संकल्प हैं. यह प्रोत्साहन पैकेज (वैश्विक नरमी के बाद दिया गया पैकेज) के कारण हुए रिसाव की स्थिति को पलटेगा.’’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें