तिरवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री ने उन खबरों को पूरी तरह से गलत करार दिया है जिसमें दावा किया गया था कि उनके मंत्रिमंडल के एक मंत्री ने सौर घोटाले की जांच में हस्तक्षेप का प्रयास किया था.चांडी ने आज कहा कि उस टेलीविजन चैनल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिसने एक स्टिंग आपरेशन के आधार पर यह खबर चलायी थी.
चैनल ने कल खबर चलायी थी कि प्रमुख आरोपी सरिता नायर द्वारा अदालत में पेश शिकायत से कुछ कांग्रेस नेताओं के नाम हटवाने के प्रयास किये गए हैं. इस संदर्भ में चैनल ने कथित रुप से एक मंत्रर और एक बिचौलिये के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत प्रसारित की.
विपक्षी दलों के नेताओं ने चैनल की खबर पर प्रतिक्रिया में आरोप लगाया कि इससे मंत्रियों सहित कांग्रेस नेताओं को बदनामी से बचाने के लिए मामले से छेड़छाड़ के प्रयास उजागर हो गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.