चांडी ने टेलीविजन रिपोर्ट खारिज की, मीडिया से आत्मनिरीक्षण को कहा

तिरवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री ने उन खबरों को पूरी तरह से गलत करार दिया है जिसमें दावा किया गया था कि उनके मंत्रिमंडल के एक मंत्री ने सौर घोटाले की जांच में हस्तक्षेप का प्रयास किया था.चांडी ने आज कहा कि उस टेलीविजन चैनल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिसने एक स्टिंग आपरेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2013 4:29 PM

तिरवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री ने उन खबरों को पूरी तरह से गलत करार दिया है जिसमें दावा किया गया था कि उनके मंत्रिमंडल के एक मंत्री ने सौर घोटाले की जांच में हस्तक्षेप का प्रयास किया था.चांडी ने आज कहा कि उस टेलीविजन चैनल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिसने एक स्टिंग आपरेशन के आधार पर यह खबर चलायी थी.

उन्होंने कहा, वह ( खबर ) पूरी तरह से गलत है. चैनल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. चैनल के अधिकारियों को सामने आकर अपने स्टिंग आपरेशन को समझाना चाहिए. अन्य मीडिया को भी ऐसे मुद्दों पर अपना रख स्पष्ट करना चाहिए.

चांडी ने कोल्लम में एक कार्यक्रम में कहा कि कथित रुप से पर्यटन मंत्री ए पी अनिल कुमार के साथ कथित बिचौलिये के साथ हुई टेलीफोन बातचीत चलाने वाले मलयालम टेलीविजन चैनल की खबर यह दिखाती है कि मीडिया किसी भी हद तक जा सकता है. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि चैनल के अधिकारी स्थिति स्पष्ट करें.

चांडी ने आरोप लगाया कि चैनल ने स्टिंग आपरेशन की पूरी बातचीत नहीं दिखायी.बातचीत के कुछ अंश निकालकर पेश किये गए.उन्होंने कहा कि सरकार प्रेस की स्वतंत्रता का पूरा सम्मान करती है लेकिन सभी को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि क्या स्वतंत्रता के नाम पर सभी सीमाएं लांघी जा सकती हैं.

चैनल ने कल खबर चलायी थी कि प्रमुख आरोपी सरिता नायर द्वारा अदालत में पेश शिकायत से कुछ कांग्रेस नेताओं के नाम हटवाने के प्रयास किये गए हैं. इस संदर्भ में चैनल ने कथित रुप से एक मंत्रर और एक बिचौलिये के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत प्रसारित की.

विपक्षी दलों के नेताओं ने चैनल की खबर पर प्रतिक्रिया में आरोप लगाया कि इससे मंत्रियों सहित कांग्रेस नेताओं को बदनामी से बचाने के लिए मामले से छेड़छाड़ के प्रयास उजागर हो गया है.

इस बीच मामले में हस्तक्षेप से इनकार करने वाले अनिल कुमार ने आज मलाप्पुरम में आज कहा कि मीडिया को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version