Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
रिजर्व बैंक ने ऋण बाजार में ‘निवेश पर्यटकों’ से किया आगाह
नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक ने घरेलू ऋण बाजार में निवेश पर्यटकों के प्रति आगाह करते हुए कहा है कि ये संकट का झोंका आने पर अपना निवेश निकाल लेते हैं.रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक जी पद्मनाभन ने कहा कि घरेलू वित्तीय बाजार में विदेशी निवेश के बारे में केंद्रीय बैंक की नीति पहुंच को […]
नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक ने घरेलू ऋण बाजार में निवेश पर्यटकों के प्रति आगाह करते हुए कहा है कि ये संकट का झोंका आने पर अपना निवेश निकाल लेते हैं.रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक जी पद्मनाभन ने कहा कि घरेलू वित्तीय बाजार में विदेशी निवेश के बारे में केंद्रीय बैंक की नीति पहुंच को उचित तरीके से धीरे-धीरे बढाने की है.
उन्होंने कहा कि निवेशक के आधार में विस्तार व विविधीकरण का लाभ के साथ वित्तीय स्थिरता को भी देखा जाना चाहिए. पद्मनाभन ने कहा कि हमेशा निवेश पर्यटकों का ध्यान रखा जाना चाहिए जो संकट आने पर बाहर निकल जाते हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय बाजारों में इतनी तरलता है कि वे उचित तरीके से बडे लेन-देन कर सकते हैं. यही एक वजह वैश्विक निवेशकों का भरोसा कायम करती है और उन्हें वापस लाती है.
उन्होंने कहा कि विदेश में रुपये या विदेशी मुद्रा में सावरेन (सरकारी) बांड जारी करने को और साथ ही घरेलू स्तर पर अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के लिए उनकी सीमा बढाने को लेकर व्यापक बहस उचित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement