शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स, निफ्टी ऐतिहासिक उंचाई पर
मुंबई : बाजार में आज लगातार पांचवें दिन तेजी का रूख रहा और कारोबार के दौरान एक समय बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 28,958 अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8,741 अंक की ऐतिहासिक उंचाई को छू गये. व्यापक आर्थिक परिदृश्य तथा आगामी बजट को लेकर निवेशकों की धारणा मजबूत बनी हुई है. संवेदी […]
मुंबई : बाजार में आज लगातार पांचवें दिन तेजी का रूख रहा और कारोबार के दौरान एक समय बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 28,958 अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8,741 अंक की ऐतिहासिक उंचाई को छू गये. व्यापक आर्थिक परिदृश्य तथा आगामी बजट को लेकर निवेशकों की धारणा मजबूत बनी हुई है. संवेदी सूचकांक 29,958 अंक की अब तक की एतिहासिक उंचाई छूने के बाद कारोबार की समाप्ति पर 104.19 अंक उंचा रहकर 28,888.86 अंक पर बंद हुआ.
कारोबार की समाप्ति का स्तर भी सेंसेक्स का अब तक का नया रिकार्ड स्तर है. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स आज 28,843.09 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 28,958.10 की अब तक के नये उच्चस्तर को छू गया. आज के कारोबार में टिकाउ उपभोक्ता सामान, प्रौद्योगिकी तथा आईटी शेयरों में अच्छी लिवाली से यह बढत दर्ज की गयी. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 1,542.04 अंक या 5.64 प्रतिशत बढ चुका है.
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एचयूएल में सर्वाधिक 4.99 प्रतिशत की तेजी आयी. इसके अलावा भारती एयरेटल 3.96 प्रतिशत, एचडीएफसी 2.71 प्रतिशत, एसबीआई 2.45 प्रतिशत, कोल इंडिया 2.33 प्रतिशत तथा इंफोसिस 2.01 प्रतिशत मजबूत हुए. सेंसेक्स के 30 प्रमुख शेयरों में 18 लाभ में जबकि 12 नुकसान में रहे.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एएसई) का 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी 33.90 अंक या 0.39 प्रतिशत बढकर 8,729.50 अंक पर बंद हुआ जो कि इसका अब तक का सर्वोच्च स्तर है. कारोबार के दौरान यह एक समय 8,741.85 अंक तक चला गया था. कारोबारियों के अनुसार चीन का मानक शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 4.74 प्रतिशत मजबूत हुआ. यह अक्तूबर 2009 के बाद एक दिन में सबसे बडी बढत है. इससे भी बाजार धारणा मजबूत हुई.
दोपहर का हाल
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती बढ़त के बाद 12:45 बजे करीब फिर लुढ़क गया. सेंसेक्स इस वक्त में 50 अंक की तेजी के साथ 28,858.70 अंक पर है.
वहीं निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गयी. फिलहाल निफ्टी 0.17 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 8,710.95 पर कारोबार कर रहा है.बाजार में तेजी के रुख को देखते हुए इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे किसेंसेक्स आज 29 हजार के स्तर को छू लेगा.
बाजार का सुबह का हाल:
वैश्विक संकेतों के कारण सेंसेक्स और निफ्टी आज शानदार प्रदर्शन करते दिख रहे हैं. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज दिन के साढ़े दस बजे तक 28,900 के आंकड़े को पार कर चुका था. इससे सेंसेक्स के 29 हजारी होने की संभावना मजबूत हो गयी है. बाजार में आज यह तेजी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एचडीएफसी बैंक में आयी मजबूती से आयी. दोनों प्रमुख बैंकों के शेयर में ढाई प्रतिशत से अधिक का उछाल आया है. ऐतिहासिक रूप से आज पहली बार सेंसेक्स ने 28,900 के आंकड़े को पार किया.
शेयर बाजारों में कल हुई जोरदार उछाल के बाद बुधवार कोबाजार का पॉजिटिव रुख देखने को मिल रहा है.दोनों घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी फिलहाल 0.45 और 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ व्यापार कर रहे हैं.
सुबह के पौने दस बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 128 अंक की मजबूती के साथ 28,912.61 अंक परथा. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 प्रमुख शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 35.65 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 8,700 अंक के उपर 8731.25 पर कारोबार कर रहा था.
कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल और मेटल शेयरों में खरीदारी से आज बाजार को सहारा मिला है. बाजार में कारोबार के दौरान आज बैंकों के शेयर आगे बढ़ते दिख रहे हैं. इनमें इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, एसबीआइ और कोटेक बैंक प्रमुख हैं. इसके अलावा एल एंड टी हैं इनके शेयरों में 1 से 2.19 फीसदी तक की मजबूती देखने को मिली है.
वहीं टाटामोटर्स, सिप्ला, एसएसएलटी, एनएमडीसी और डॉ रेड्डी के शेयरों में 2.10 से 1.09फीसदीकी गिरावट दर्ज की गयी है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में 0.45 से 0.50 फीसदी की तेजी आयी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.