19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय CEO आशावाद के मामले में विश्‍व में दूसरे नंबर पर

दावोस : भारतीय मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अगले 12 माह के दौरान अपनी कंपनी की वृद्धि की संभावनाओं को लेकर काफी आशान्वित हैं. एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि आशावाद के मामले में भारतीय सीईओ दूसरे नंबर पर हैं और वे एक साल के दौरान आक्रामक तरीके से नियुक्ति की तैयारी कर रहे हैं. […]

दावोस : भारतीय मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अगले 12 माह के दौरान अपनी कंपनी की वृद्धि की संभावनाओं को लेकर काफी आशान्वित हैं. एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि आशावाद के मामले में भारतीय सीईओ दूसरे नंबर पर हैं और वे एक साल के दौरान आक्रामक तरीके से नियुक्ति की तैयारी कर रहे हैं. वैश्विक परामर्शक पीडब्ल्यूसी की विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की सालाना बैठक के मौके पर जारी सीईओ पर सर्वेक्षण के अनुसार जहां भारतीय सीईओ उम्मीद से भरे हैं, वहीं वैश्विक स्तर पर कंपनी प्रमुखों की उम्मीद का स्तर घटा है. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘भारत में सुधारों को आगे बढाने की सोच रखने वाले नरेंद्र मोदी के सत्ता में होने की वजह से उम्मीदें बढी हैं.’ सर्वेक्षण में 62 प्रतिशत भारतीय सीईओ ने अगले 12 माह में अपनी कंपनी की वृद्धि के प्रति भरोसा जताया. पिछले साल की तुलना में यह आंकडा 13 प्रतिशत अधिक है. यह इस साल के वैश्विक औसत 39 प्रतिशत से 23 फीसद अधिक है. 59 प्रतिशत भारतीय सीईओ का मानना है कि अगले एक साल में वैश्विक स्तर पर आर्थिक वृद्धि में सुधार होगा. यह 37 प्रतिशत के वैश्विक औसत से कहीं अधिक है. वहीं 84 प्रतिशत भारतीय सीईओ ने कहा कि तीन साल पहले की तुलना में उनकी कंपनी की वृद्धि की संभावनाएं अब कहीं अधिक हैं. यह पूछे जाने पर कि अगले 12 माह में कौन से देश उनकी वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण हैं, 48 प्रतिशत ने अमेरिका व 26 प्रतिशत ने चीन का नाम लिया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें