सोना,चांदी में उछाल
नयी दिल्ली:रिजर्व बैंक द्वारा स्वर्ण आयत पर घोषित नये अंकुशों और मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच तेजी लिवाली के चलते समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव पांच माह के उच्चतम स्तर 28425 के प्रति दस ग्राम को छू गये. भारतीय रिजर्व बैंक ने सोने के आयात पर लगाये गये नये […]
नयी दिल्ली:रिजर्व बैंक द्वारा स्वर्ण आयत पर घोषित नये अंकुशों और मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच तेजी लिवाली के चलते समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव पांच माह के उच्चतम स्तर 28425 के प्रति दस ग्राम को छू गये.
भारतीय रिजर्व बैंक ने सोने के आयात पर लगाये गये नये अंकुश के तहत आयतकों के लिये आयातित सोने के कम से कम 20 प्रतिशत हिस्से के बराबर सोने का निर्यात सुनिश्चित करने की कठोर शर्त लगा दी है. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी की कीमतों में भी उछाल आया. विश्व बाजार में सोने की तेजी के संकेत से भी स्थानीय बाजार में इस धातु को बल मिला. अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा मौद्रिक प्रोत्साहन को बरकरार रखने के अनुमानों के कारण वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में तेजी आई.
यहां बाजार का रुख तय करने वाले न्यूयार्क में सोने की कीमत चढ़कर 1348 65 डालर प्रति औंस हो गयी. स्थानीय बाजार में सोना 99 5 शुद्ध के भाव ताजा लिवाली के चलते क्रमश: 27680 और 27480 रुपये प्रति दस ग्राम मजबूत खुले. रिजर्व बैंक द्वारा सोने के आयात पर घोषित नये अंकुशों के बाद लिवाली धीमी पड़ने के बावजूद सोने के भाव गत सप्ताह की तुलना में 1135 रु की भारी तेजी के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 28425 रु और 28225 रु प्रति दस ग्राम बंद हुये.
गिन्नी के भाव 150 रु की तेजी के साथ 24400 रु प्रति आठ ग्राम बंद हुये. खरीदारी और बिकवाली के बीच भारी उतार चढ़ाव के बाद चांदी तैयार के बाद 705 रुपये की तेजी के साथ 41230 रु और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 650 रु चढ़कर सप्ताहांत में 41010 रु किलो बंद हुये. चांदी सिक्का के भाव 1000 रु की तेजी के साथ सप्ताहांत में 80000-81000 रु प्रति सैकड़ा बंद हुये.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.