तेल की कीमतों में नहीं होगी और कमी : इराक

कुवैत सिटी: इराक के पेट्रोलियम मंत्री अदेल अब्दुल महदी ने आज कहा कि तेल की दाम में जून से करीब 60 प्रतिशत तक की गिरावट आयी है और अब इसमें और कमी की संभावना सीमित है.अब्दुल महदी ने कुवैत में एक सम्मेलन में कहा ‘हमारा अनुमान है कि कीमत रसातल तक पहुंच गयी है. यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 5:10 PM
कुवैत सिटी: इराक के पेट्रोलियम मंत्री अदेल अब्दुल महदी ने आज कहा कि तेल की दाम में जून से करीब 60 प्रतिशत तक की गिरावट आयी है और अब इसमें और कमी की संभावना सीमित है.अब्दुल महदी ने कुवैत में एक सम्मेलन में कहा ‘हमारा अनुमान है कि कीमत रसातल तक पहुंच गयी है. यहां से इसमें और गिरावट बहुत कठिन है.’ उन्होंने कहा ‘तेल कीमतों में बड़ी और लगातार गिरावट का कोई वास्तविक कारण मुझे नहीं दिखता. तेल कीमतों में तेजी के लिये कई कारक काम करेंगे’.
विश्लेषकों के अनुसार एशिया में आज तेल की कीमतों में तेजी आयी. व्यापारियों ने तेल का दाम छह साल के निम्न स्तर पर पहुंचने के साथ सस्ती दर पर Petrolium Minister इसे खरीदा है.’ हालांकि उनके अनुसार कीमतों में तेजी की फिलहाल कोई संभावना नहीं है. इसका कारण वैश्विक मांग का कमजोर होना तथा आपूर्ति में कमी के फिलहाल कोई संकेत नहीं होना है.
दोपहर के कारोबार में अमेरिकी बेंचमार्क वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएड का भाव मार्च डिलीवरी के लिये 44 सेंट बढ़कर 46.91 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया. ब्रेंट नार्थ सी क्रूड का भाव भी मार्च डिलीवरी के लिये 44 सेंट्स बढ़कर 48.42 डॉलर प्रति बैरल हो गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version