स्काइप, व्हाट्सएप के खिलाफ नहीं हैं दूरसंचार कंपनियां : भारती

नयी दिल्ली : भारती इंटरप्राइजेज के वाइस चेयरमैन अखिल गुप्ता ने आज कहा कि दूरसंचार कंपनियां स्काइप, वाइबर व व्हाट्सएप जैसी कंपनियों के खिलाफ नहीं हैं बल्कि वह उनके साथ तालमेल में काम करना चाहती हैं. गुप्ता ने यहां कन्वर्जेंस इंडिया 2015 के अवसर पर कहा, ‘हमारी आय डेटा सेवाओं की ओर जा रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 7:08 PM

नयी दिल्ली : भारती इंटरप्राइजेज के वाइस चेयरमैन अखिल गुप्ता ने आज कहा कि दूरसंचार कंपनियां स्काइप, वाइबर व व्हाट्सएप जैसी कंपनियों के खिलाफ नहीं हैं बल्कि वह उनके साथ तालमेल में काम करना चाहती हैं. गुप्ता ने यहां कन्वर्जेंस इंडिया 2015 के अवसर पर कहा, ‘हमारी आय डेटा सेवाओं की ओर जा रही है. दूरसंचार उद्योग ओवर द टॉप (ओटीटी) में नवोन्मेष के लिए ही है और यह स्वागतयोग्य है.

यह कहना गलत होगा कि दूरसंचार कंपनियां ओटीटी के खिलाफ हैं.’ उल्लेखनीय है कि दूरसंचार कंपनियां अपनी आय पर व्हाट्सएप्प, वाइबर, लाइन व स्काइप जैसे एप्लिकेशन के जरिये इंटरनेट मैसेजिंग व कॉल सेवाओं से पडने वाले असर को लेकर चिंता जताती रही हैं. ओटीटी ग्राहकों को अपनी सेवाओं के लिए इंटरनेट के शुल्क का ही भुगतान करना होता है. दूरसंचार कंपनियां मांग कर चुकी हैं कि इन सेवाओं को लाइसेंसिंग प्रणाली के अधीन लाया जाए.

उल्लेखनीय है कि भारती इंटरप्राइजेज की दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने पिछले महीने एक योजना पेश की थी कि वह स्काइप, वाइबर पर लाइन जैसे एप्लिकेशन के जरिये इंटरनेट आधारित वायस कॉल के लिए अलग शुल्क वसूलेगी. कंपनी के इस प्रस्ताव की सोशल मीडिया आदि पर खूब आलोचना हुई. कंपनी ने दूरसंचार नियामक ट्राई के बाद इस योजना को वापस लेने की घोषणा की.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version