फिर से संकट में स्पाइसजेट, कंपनियों ने 11 विमान वापस मांगे
नयी दिल्ली : बजट एयरलाइन स्पाइसजेट के लिए नया संकट खडा हो गया है. स्पाइसजेट को पट्टे पर विमान देने वाली कंपनियों ने 11 बोइंग विमानों को अपने कब्जे में लेने की अनुमति के लिए डीजीसीए से संपर्क किया है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा कंपनी को 31 […]
नयी दिल्ली : बजट एयरलाइन स्पाइसजेट के लिए नया संकट खडा हो गया है. स्पाइसजेट को पट्टे पर विमान देने वाली कंपनियों ने 11 बोइंग विमानों को अपने कब्जे में लेने की अनुमति के लिए डीजीसीए से संपर्क किया है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा कंपनी को 31 मार्च से आगे की बुकिंग लेने की अनुमति देने पर अभी निर्णय किया जाना बाकी है.
उन्होंने कहा, ‘पट्टे पर विमान देने वाली कंपनियां चाहती हैं कि स्पाइसजेट उन्हें 11 बोइंग विमान लौटा दें और इसके लिए उन्होंने डीजीसीए को पत्र लिखा है.’ वर्तमान में स्पाइसजेट के बेडे में 19 बोइंग 737 विमान हैं. वहीं दूसरी ओर, विमानन कंपनी ने आगे की बुकिंग पर रोक हटाने के लिए डीजीसीए से अनुरोध किया है. अभी वह 31 मार्च तक बुकिंग स्वीकार सकती है. हालांकि डीजीसीए ने इस मुद्दे पर अभी तक निर्णय नहीं किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.