14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली बार 29 हजारी होकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 31 अंक चढ़ा

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 117.16 अंक यानी 0.40 फीसदी बढ़कर पहली बार 29,000 का आंकड़ा पार करके 29,006 अंक पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 31.90 अंक बढ़कर 8,761.40 अंक की नयी उंचाई पर बंद हुआ. बाजार का सुबह का […]

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 117.16 अंक यानी 0.40 फीसदी बढ़कर पहली बार 29,000 का आंकड़ा पार करके 29,006 अंक पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 31.90 अंक बढ़कर 8,761.40 अंक की नयी उंचाई पर बंद हुआ.
बाजार का सुबह का हाल:
भारतीय शेयरों बाजारों के लिए गुरुवार का दिन खास रहा.बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स पहली बार ऐतिहासिक स्‍तर पर पहुंच गया. आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 29,000 दिखा. वहीं निफ्टी में भी आज लगातार तीसरे दिन तेजी दिखी. निफ्टी भी आज शुरुआती कारोबार में 8,750 के आंकड़े को पार कर गया.
फिलहाल खबर लिखे जाने तक बीएसइ का 30 प्रमुख शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्‍स 162 अंक या 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 29,050 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी इस वक्‍त 37.50 अंक या 0.43 फीसदी की मजबूती के साथ 8,767 अंक पर है.
कल गिरावट के साथ बंद हुए मिडकैप और स्‍मॉलकैप शेयरों में भी आज मजबूती देखने को मिल रही है. ये0.63 फीसदी से 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ वयापार कर रहे हैं. आज बाजार में मुनाफे के साथ व्‍यापार कर रही दिग्‍गज कंपनियों में डीएलएफ, सनफार्मा, एशियनपेंट्स, अल्‍ट्रासीमेंट और एक्सिस बैंक हैं इनके शेयरों में 3.31 से 1.89 फीसदी की मजबूती आयी है. वहीं रिलायंस,एनटीपीसी, एलसीएल, एनएमडीसी इस वक्‍त 0.15 से 0.75 की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
जानकारों का कहना है कि रिजर्व बैंक दरों में कटौती के कारण भी देशी शेयर बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है. दरों में कटौती के वजह से निवेशकों का रुझान बाजारों की ओर बढ़ रहा है. वहीं विदेशी निवेशक भी शेयरों की खरीदारी में दिलचस्‍पी दिखा रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें