12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में विस्‍तार पर विचार कर रहे हैं निवेशक: अरुण जेटली

दावोस: भारत की गिनती फिर से दुनिया के महत्वपूर्ण देशों में होने लगी है और उसके प्रति निवेशकों में जो व्यापक सकारात्मक धारणा बनी है. वह जल्दी ही जमीन पर वास्तविक निवेश प्रवाह में परिवर्तित होती दिखाई देगी. यह बात वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कही. दावोस में चल रहे विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूइएफ) के […]

दावोस: भारत की गिनती फिर से दुनिया के महत्वपूर्ण देशों में होने लगी है और उसके प्रति निवेशकों में जो व्यापक सकारात्मक धारणा बनी है. वह जल्दी ही जमीन पर वास्तविक निवेश प्रवाह में परिवर्तित होती दिखाई देगी. यह बात वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कही.
दावोस में चल रहे विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूइएफ) के सालाना सम्मेलन में बैठकों का दौर जारी है. बैठक में अरुण जेटली यहां विभिन्न देशों के सरकारी प्रतिनिधियों और निवेशकों के साथ वह बैठकें कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि इनमें से कई निवेशक भारत में या तो निवेश करना चाहते हैं या फिर अपने विस्तार पर विचार कर रहे हैं.
यह पूछने पर कि भारत की वैश्विक स्तर पर प्रमुख स्थिति में आने का कितना श्रेय नयी सरकार को जाता है, जेटली ने कहा ‘मैं इस तथ्य से काफी खुश हूं. हम सब इस बात से खुश हैं कि भारत फिर से दुनिया के केंद्र में आने लगा है.’
उन्होंने कहा ‘कई साल पहले ऐसा रुझान था और उसके बाद हम अचानक नजरअंदाज हो गये. इस साल मुझे लगता है कि कई चीजें हुईं.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें