नयी दिल्ली : नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) स्पाइसजेट को 31 मार्च से आगे भी टिकटों की बुकिंग की अनुमति आज दे दी है. वहीं सरकार ने भी कंपनी की पुनरत्थान योजना को शुरूआती मंजूरी दे दी है. इस योजना को अब बाजार नियामक सेबी के पास भेजा जा रहा है जो कि यह देखेगा कि न ये प्रवर्तकों के वित्तपोषण को खुली पेशकश की जरुरत है या नहीं.
स्पाइसजेट के मुख्य परिचालन अधिकारी संजीव कपूर ने कहा है कि डीजीसीए के फैसले से ‘नकदी प्रवाह व पुनरत्थान प्रक्रिया को बल मिलेगा.’ इससे पहले डीजीसीए ने निजी क्षेत्र की एयरलाइंस के वित्तीय संकट संकट की वजह से स्पाइसजेट को सिर्फ 31 मार्च तक बुकिंग की अनुमति दी थी.
इस संकट की वजह से एयरलाइंस को काफी उडानें रद्द करनी पडी थीं. वहीं आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विमानन मंत्रालय ने कंपनी की पुनरत्थान व पुनर्गठन योजना को शुरूआती मंजूरी दे दी है और अब इसे सेबी के पास भेजा जा रहा है. कंपनी ने पिछले सप्ताह ये योजना मंत्रालय को सौंपी थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.