2500 शहरों में शुरू होगी फ्री वाई-फाई सेवा

नयी दिल्ली : इंटरनेट की दुनिया से जुड़े लोगों को सरकार एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर र‍ही है. खबरों की माने तो केंद्र सरकार अगले तीन सालों में देश के 2500 शहरों और कस्बों में मुफ्त हाईस्पीड वाई-फाई की सुविधा से जोड़ेगी. हालांकि मुफ्त सेवा का लाभ एक सीमित समय के लिए होगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 12:17 PM

नयी दिल्ली : इंटरनेट की दुनिया से जुड़े लोगों को सरकार एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर र‍ही है. खबरों की माने तो केंद्र सरकार अगले तीन सालों में देश के 2500 शहरों और कस्बों में मुफ्त हाईस्पीड वाई-फाई की सुविधा से जोड़ेगी. हालांकि मुफ्त सेवा का लाभ एक सीमित समय के लिए होगा उसके बाद उपभोक्ताओं को इंटरनेट यूज करने के लिए चार्ज देना पडेगा.

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) द्वारा लागू की जाने वाली इस योजना में सात हजार करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे. यह मॉडल प्राइवेट ऑपरेटर्स द्वारा एयरपोर्ट और अन्य जगहों पर दिए जाने वाली सुविधा की तरह ही काम करेगा.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएसएनएल और एमटीएनएल के यूजर्स के लिए फ्री सेवा की सीमा खत्म होने के बाद वाई-फाई की सुविधा के लिए बहुत ही मामूली चार्ज देना होगा. बीएसएनएल की ओर से यह कहा गया है कि यह सेवा अगले वित्तीय वर्ष से शुरू होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version