दो महीने तक गंदे कपड़े पहने रही : साचा पार्किंसन
कोरोनेशन स्टरीट में अभिनय कर चुकी साचा पार्किंसन ने खुलासा किया है कि द मिल में अपने किरदार को निभाने के दौरान वह दो महीने तक गंदे कपड़े पहनी रही.सन ऑनलाइन के मुताबिक, अदाकारा ने इसमें एक श्रमिक के तौर पर काम करने वाली अनाथ लड़की की भूमिका निभायी थी और इसी के लिए उन्होंने […]
कोरोनेशन स्टरीट में अभिनय कर चुकी साचा पार्किंसन ने खुलासा किया है कि द मिल में अपने किरदार को निभाने के दौरान वह दो महीने तक गंदे कपड़े पहनी रही.सन ऑनलाइन के मुताबिक, अदाकारा ने इसमें एक श्रमिक के तौर पर काम करने वाली अनाथ लड़की की भूमिका निभायी थी और इसी के लिए उन्होंने यह सब किया था.
उन्होंने कहा, पूरे सेट के लिए कभी भी कॉस्ट्यूम की सफाई नहीं की गयी. अंत तक यह काफी गंदा हो गया था. लेकिन, यह किरदार के लिए आवश्यक था.अदाकारा ने कहा कि इस भूमिका के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी. साफ सफाई के अलावा और भी कुछ चीजों से दूर रहना पड़ा.Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.