11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स 155 अंक लुढ़का

मुंबई : रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की तिमाही समीक्षा से पहले बंबई शेयर बाजार में आज लगातार चौथे दिन गिरावट का रख रहा और सेंसेक्स 155 अंक के नुकसान से 19,593.28 अंक पर लगभग तीन सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया. एफएमसीजी, पीएसयू, धातु तथा रीयल्टी शेयरों में बिकवाली के बीच कमजोर एशियाई […]

मुंबई : रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की तिमाही समीक्षा से पहले बंबई शेयर बाजार में आज लगातार चौथे दिन गिरावट का रख रहा और सेंसेक्स 155 अंक के नुकसान से 19,593.28 अंक पर लगभग तीन सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया.

एफएमसीजी, पीएसयू, धातु तथा रीयल्टी शेयरों में बिकवाली के बीच कमजोर एशियाई संकेतों से बाजार धारणा प्रभावित हुई. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स एक समय 19,751.03 अंक के उच्च स्तर को छूने के बाद कमजोर एशियाई रख से 154.91 अंक या 0.78 प्रतिशत के नुकसान से 19,593.28 अंक पर आ गया. यह 10 जुलाई के बाद सेंसेक्स का निचला स्तर है. उस दिन सेंसेक्स 19,294.12 अंक पर बंद हुआ था.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 54.55 अंक या 0.93 प्रतिशत के नुकसान से 5,831.65 अंक पर आ गया. बोनान्जा पोर्टफोलियो लि. की वरिष्ठ शोध विश्लेषक निधि सारस्वत ने कहा, ‘‘मौद्रिक समीक्षा से पहले सतर्कता का रख रहा. रिजर्व बैंक ने रपये में गिरावट पर काबू पाने के लिए कदम उठाए हैं जिस पर बाजार ने नकारात्मक प्रतिक्रिया दी. विशेष रुप से ब्याज दर आधारित शेयर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए.’’

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर में 3.71 प्रतिशत और आईटीसी में 2.88 प्रतिशत की गिरावट आई. सेंसेक्स की गिरावट में इन कंपनियों का योगदान 100 अंक का रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें