SBI ने यूरोपीय बैंक के साथ 700 करोड़ का ऋण समझौता किया
मुंबई: भारतीय स्टेट बैंक ने यूरोपीय निवेश बैंक के साथ 10 करोड़ यूरो (करीब 700 करोड़ रुपये) का ऋण समझौता किया है. एसबीआइ ने देश में निजी कंपनियों को कर्ज देने के लिये यह समझौता किया है. यूरोपीय निवेश बैंक (इआइबी) ने 20 करोड़ यूरो के ऋण की मंजूरी दी हुई है. यह तीसरी किस्त […]
मुंबई: भारतीय स्टेट बैंक ने यूरोपीय निवेश बैंक के साथ 10 करोड़ यूरो (करीब 700 करोड़ रुपये) का ऋण समझौता किया है. एसबीआइ ने देश में निजी कंपनियों को कर्ज देने के लिये यह समझौता किया है.
यूरोपीय निवेश बैंक (इआइबी) ने 20 करोड़ यूरो के ऋण की मंजूरी दी हुई है. यह तीसरी किस्त है.
एसबीआइ ने आज एक विज्ञप्ति में कहा कि कर्ज का उपयोग निजी क्षेत्र खासकर छोटे एवं मझोले उद्यमों (एसएमइ) के विकास, सामाजिक तथा आर्थिक ढांचागत सुविधा आदि में किया जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.