डिजिटल होना विकल्प नहीं बल्कि जरूरत : टीसीएस प्रमुख
दावोस: सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टीसीएस के प्रमुख एन चंद्रशेखरन ने ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ को प्रौद्योगिकी क्षेत्र में तीसरी बड़ी लहर करार देते हुए कहा है कि डिजिटल होना अब विकल्प नहीं बल्कि आवश्यकता हो गया है. चंद्रशेखरन ने कहा कि ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ आने वाले दिनों में हर कंपनी, उद्योग और यहां […]
दावोस: सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टीसीएस के प्रमुख एन चंद्रशेखरन ने ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ को प्रौद्योगिकी क्षेत्र में तीसरी बड़ी लहर करार देते हुए कहा है कि डिजिटल होना अब विकल्प नहीं बल्कि आवश्यकता हो गया है.
चंद्रशेखरन ने कहा कि ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ आने वाले दिनों में हर कंपनी, उद्योग और यहां तक तक समाज में भी बदलाव लाएगा. विश्व आर्थिक मंच के विभिन्न सत्रों में डिजिटल अर्थव्यवस्था और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उभरते रुझान पर चर्चा हुई.
विश्व आर्थिक मंच की सूचना प्रौद्योगिकी गवर्नरों के अध्यक्ष का पद ग्रहण करते हुए टीसीएस के प्रमुख ने कहा ‘डिजिल प्रक्रिया अपनाना अब हमारे लिए विकल्प नहीं बल्कि अनिवार्यता है.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.