मार्च से भारत में पूरी तरह से वृद्धि योजना पर आगे बढ़ेगी एयर एशिया
नयी दिल्ली : बजट एयरलाइंस एयरएशिया इंडिया ने इस साल मार्च से पूरी रफ्तार से वृद्धि योजना पर आगे बढने का फैसला किया है. कंपनी अपने बेडे में और विमान शामिल कर और नेटवर्क के विस्तार के जरिये वृद्धि योजना पर आगे बढेगी. एयरएशिया के मुख्य कार्यकारी मिट्टू चांडिल्य ने पिछले सप्ताह कहा था कि […]
नयी दिल्ली : बजट एयरलाइंस एयरएशिया इंडिया ने इस साल मार्च से पूरी रफ्तार से वृद्धि योजना पर आगे बढने का फैसला किया है. कंपनी अपने बेडे में और विमान शामिल कर और नेटवर्क के विस्तार के जरिये वृद्धि योजना पर आगे बढेगी.
एयरएशिया के मुख्य कार्यकारी मिट्टू चांडिल्य ने पिछले सप्ताह कहा था कि गर्मियों की सारिणी मार्च से अक्तूबर को अभी अंतिम रुप दिया जाना है. बजट विमानन कंपनी प्रति सप्ताह 100 फेरों पर विचार कर रही है. अपने बेडे में वह हर महीने एक नया विमान जोडेगी.
चांडिल्य ने कहा, मार्च से हम पूरी तरह विस्तार पर आगे बढेंगे. उस समय हम और उड़ानों व नए मार्ग शुरु करेंगे. हमारी मार्च से हर महीने एक नया विमान बेडे में शामिल करने की योजना है. चांडिल्य ने कहा, गर्मियों की सारिणी में एयरएशिया हर सप्ताह 100 उड़ानों का परिचालन करने पर विचार कर रही है. हमारी कई दूसरी श्रेणी के शहरों पर निगाह है. इनमें पटना, लखनउ व रायपुर आदि शामिल हैं.
देश की चार बजट एयरलाइंस में से एक एयरएशिया फिलहाल गोवा, चेन्नई, कोच्चि, जयपुर, चंडीगढ तथा पुणे के लिए अपने बेंगलुरु हब से उड़ानों का परिचालन करती है. उसके बेडे में तीन एयरबस 320 विमान हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.