सेंसेक्स की शीर्ष आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 62,074 करोड़ रुपये हुआ
नयी दिल्ली : सेंसेक्स की शीर्ष आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह 62,074.5 करोड़ रुपये बढ गया. इनमें इन्फोसिस, कोल इंडिया और एचडीएफसी बैंक का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा. टीसीएस और आईटीसी को छोडकर ओएनजीसी, आरआईएल, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और एचयूएल समेत शेष आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढा. इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 11,473.24 […]
नयी दिल्ली : सेंसेक्स की शीर्ष आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह 62,074.5 करोड़ रुपये बढ गया. इनमें इन्फोसिस, कोल इंडिया और एचडीएफसी बैंक का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा.
टीसीएस और आईटीसी को छोडकर ओएनजीसी, आरआईएल, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और एचयूएल समेत शेष आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढा.
इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 11,473.24 करोड़ रुपये बढकर 2,54,277.52 करोड़ रुपये हो गया.
कोल इंडिया का मूल्यांकन 10,106.18 करोड़ रुपये बढकर 2,48,801.59 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का पूंजीकरण 10,008.07 करोड़ रुपये बढकर 2,52,111.44 करोड़ रुपये हो गया.
आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 9,591.47 करोड रुपये बढकर 2,14,570.82 करोड रुपये और एसबीआई का मूल्यांकन 8,772.23 करोड रुपये बढकर 2,44,390.70 करोड रुपये हो गया.
आरआईएल का मूल्यांकन 5,907.47 करोड रुपये बढकर 2,86,960.26 करोड रुपये, एचयूएल का मूल्यांकन 4,348.1 करोड रुपये की तेजी के साथ 2,08,221.84 करोड रुपये और ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 1,967.76 करोड रुपये बढकर 2,98201.61 करोड रुपये हो गया.
दूसरी ओर आईटीसी का मूल्यांकन 8,035.41 करोड रुपये बढकर 2,79,240.59 करोड रुपये और टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 5,915.36 करोड रुपये बढकर 4,90,014.98 करोड रुपये हो गया.
सेंसेक्स की सबसे अधिक पूंजीकरण वाली 10 शीर्ष कंपनियों में टीसीएस सबसे ऊपर रही, जिसके बाद ओएनजीसी, आरआईएल, आईटीसी, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, सीआईएल, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और एचयूएल का स्थान रहा.
पिछले सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स 1,156.95 अंक चढकर 29,278.84 पर पहुंच गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.