इस साल के मध्य तक विदेशियों के लिए खुलेगा सऊदी अरब का शेयर बाजार
रियाद : सऊदी अरब के शेयर बाजार के मुख्य नियामक ने आज कहा कि देश इस साल जून महीने तक विदेशी निवेशकों के लिए अपना शेयर बाजार खोलने की दिशा में बढ रहा है. कैपिटल मार्केट ऑथिरिटी के प्रमुख मोहम्मद अल शेख ने कहा कि प्रभावी विनियमों के जारी होने के बाद अंतिम तारीख की […]
रियाद : सऊदी अरब के शेयर बाजार के मुख्य नियामक ने आज कहा कि देश इस साल जून महीने तक विदेशी निवेशकों के लिए अपना शेयर बाजार खोलने की दिशा में बढ रहा है. कैपिटल मार्केट ऑथिरिटी के प्रमुख मोहम्मद अल शेख ने कहा कि प्रभावी विनियमों के जारी होने के बाद अंतिम तारीख की घोषणा की जाएगी लेकिन यह ‘2015 के पहले छह महीने के खत्म होने से पहले होगा.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.