सेंसेक्स 30 हजारी और निफ्टी नौ हजारी बनने की राह पर बढ़ा
मुंबई : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ खुले. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 175 अंक की बढ़त के साथ और 29, 456 पर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 40 अंक की बढ़त के साथ खुल कर 8878 अंक पर पहुंच गया है. यह […]
मुंबई : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ खुले. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 175 अंक की बढ़त के साथ और 29, 456 पर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 40 अंक की बढ़त के साथ खुल कर 8878 अंक पर पहुंच गया है. यह इन दोनों सूचकांकों का अबतक की सबसे बड़ी ऊंचाई है. बाजार के इस ऊंचाई पर पहुंचना इस बात के पुख्ता संकेत हैं कि अगले कुछ दिनों में सेंसेक्स 30 हजारी और निफ्टी नौ हजारी हो जायेगा.
हालांकि बाजार खुलने के कुछ ही क्षण बाद दोनों सूचकांकों में गिरावट आयी और निफ्टी लाल निशान पर पहुंच गया, जबकि सेंसेक्स मात्र 60 अंक की ऊंचाई पर था. लेकिन दोनों प्रमुख बाजार कुछ देर बाद फिर संभलते दिखे. जिसके बाद सेंसेक्स 108 अंक और निफ्टी 15 अंक की ऊंचाई पर सुबह के साढ़े नौ बजे तक थे. भारतीय बाजार में यह उत्साह विदेशी निवेशकों को पॉजिटिव रुझान से आया है. आज का दिन लगातार आठवां सत्र है, जब बाजार बढ़त पर हैं.
आज के कारोबारी सत्र के शुरुआती मिनटों में ही टाटा मोटर्स के शेयर तीन प्रतिशत की बढ़त पर पहुंच गये. अल्ट्राटेक के उत्साहजनक नतीजों से उसके शेयर भी चढ़े. मैक्स, स्पॉर्क, बीइएल, पीपावेव, जूबिलेंट सेंसेक्स पर टॉप गेनर नजर आ रहे थे. वहीं, डॉ रेड्डी, हिंडाल्को, पीएमसी फिनकॉर्प टॉप लूजर बने. निफ्टी पर टाटा पॉवर, टाटा मोटर, भेल, एलएंडटी, एक्सिस बैंक टॉप गैनर बन कर उभरे. जबकि हिंडाल्को, इन्फोसिस, डॉ रेड्डी, अंबुजा सीमेंट व बजाज ऑटो टॉप लूजर बन कर उभरे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.