23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरुण जेटली ने जताया भरोसा, विनिर्माण उद्योग की मजबूती से राजकोषीय घाटे की जल्द कर लेंगे भरपाई

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष के लिए राजकोषीय घाटे का लक्ष्य प्राप्त हो जाने की संभावना है और विनिर्माण क्षेत्र में सुधार के संकेत दिख रहे हैं.जेटली ने कहा ‘विनिर्माण उद्योग में नरमी के कारण राजस्व की स्थिति चुनौतीपूर्ण है पर इसमें अब सुधार हो रहा […]

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष के लिए राजकोषीय घाटे का लक्ष्य प्राप्त हो जाने की संभावना है और विनिर्माण क्षेत्र में सुधार के संकेत दिख रहे हैं.जेटली ने कहा ‘विनिर्माण उद्योग में नरमी के कारण राजस्व की स्थिति चुनौतीपूर्ण है पर इसमें अब सुधार हो रहा है और ऐसा लगता है कि हम अपना राजकोषीय लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे.’
सरकार ने चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद के 4.1 प्रतिशत तक सीमित रखने का लक्ष्य रखा है.
जेटली ने कहा ‘हमारी मुद्रा उन दो वैश्विक मुद्रा में शामिल जो अमेरिकी डालर की ताकत का मुकाबला किया. ज्यादातर वैश्विक मुद्राएं दबाव में हैं.’ वित्त मंत्री ने कहा कि पिछला एक सप्ताह बड़ी सीख भरा रहा ‘पिछले कुछ दिनों में मुझ लगा है कि सामान्यत: भारत के लिए हर बात ठीक हो रही है.’
उन्होंने कहा ‘पिछले दो-तीन साल से निराशा पैदा करने वाली नरमी के बाद अब अचानक लगता है कि हमारी वृद्धि तेज हो सकती है.’दूसरी ओर प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्थाएं वैश्विक स्तर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही हैं.
उन्होंने कहा ‘ब्राजील को चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. दक्षिण अफ्रीका चुनौती से जूझ रहा है. यूरोप अर्थव्यवस्थाएं अब भी नरमी से उबरने के लिए संघर्ष कर रहा है. चीन जिसने तीन दशक से अधिक समय तक नौ प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर बरकरार रखी है वह अब नए सामान्य स्तर पर आने की कोशिश कर रहा है.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें