14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिकार्ड ऊंचाई के बाद 11 अंक गिरा सेंसेक्‍स, निफ्टी 8,914 पर बंद

मुंबई:बंबई स्टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स रिकार्ड उंचाई छूने के बाद 11.86 अंक घटकर 29,559.18 अंक पर बंद हुआ. जबकि नेशनल स्टॉक एक्‍सचेंज के निफ्टी में मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. निफ्टी 0.04 फीसदी यानी 3.80 अंक बढ़कर 8,914.30 अंक की रिकार्ड उंचाई पर बंद हुआ. बाजार का सुबह का हाल: लगातार आठ […]

मुंबई:बंबई स्टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स रिकार्ड उंचाई छूने के बाद 11.86 अंक घटकर 29,559.18 अंक पर बंद हुआ. जबकि नेशनल स्टॉक एक्‍सचेंज के निफ्टी में मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. निफ्टी 0.04 फीसदी यानी 3.80 अंक बढ़कर 8,914.30 अंक की रिकार्ड उंचाई पर बंद हुआ.
बाजार का सुबह का हाल:
लगातार आठ दिनों की तेजी के बाद आज बाजार में सुस्‍ती देखने को मिली.वैश्‍विक बाजारों में छाई मंदी का असर आज घरेलू बाजार पर भी दिख रहा है. बुधवार के दिन दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स और निफ्टी में 0.02 फीसदी की कमी देखने को मिली.

फिलहाल सुबह के 9:45 बजे बंबई स्टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्‍स 71.47 अंक या 0.24 फीसदी की गिरावट 29,499 अंक पर कारोबार कर रहा है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्‍सचेंज का सूचकांक निफ्टी इस वक्‍त 20.45 अंक या 0.23 फीसदी की कमी के साथ 8,890 अंक पर है.

हालांकि बीएसइ के मिडकैप शेयर में मामूली तेजी आयी है. फिलहाल मिडकैप शेयरों में 0.34 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है वहीं स्‍मॉलकैप शेयरों में 0.04 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है. आज बाजार में कारोबार के दौरान एशियन पेंट्स,आइडीएफसी, सनफार्मा, मारुति और कोल इंडिया 2.41फीसदी से 0.98 की बढ़त के साथ व्‍यापार कर रहे हैं.
दूसरी ओर इस वक्‍त नुकसान के साथ कारोबार कर रही दिग्‍गज कंपनियों में से टाटामोटर्स, केर्न, डीएलएफ, जिंदलस्‍टील और एच्‍डीएफसी बैंक हैं जिनके शेयरों में 1.53 फीसदी से 1.02 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें