नयी दिल्ली : स्पाइसजेट का उपयोग करने वाले यात्रियों को कंपनी ने किराये में छूट देने का प्रस्ताव किया है. इसके साथ ही बजट एयरलाइन स्पाइसजेट आज घरेलू बाजार में कम किराए की दौड में शामिल हो गई है. उसने सीमित अवधि के लिए पांच लाख सीटों की बुकिंग शुरु की है जिनकी कीमत 1,499 रूपये से शुरू होगी.
इससे पहले भी कई कंपनियों ने किराये में छूट देकर यात्रियों को लुभाने का प्रयास किया है. स्पाइसजेट ने आज जारी विज्ञप्ति में कहा कि तीन दिन की सुपर सेल पेशकश के तहत यह बुकिंग आज से की जा सकती है.
टिकट की बुकिंग 15 फरवरी से 30 जून के बीच यात्रा के लिए होगी. प्रतिद्वंद्वी कंपनी एयरएशिया इंडिया की सात दिन बुकिंग अवधि में रियायती किराए की योजना की घोषणा के दो दिन बाद स्पाइसजेट ने यह घोषणा की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.