राइट्स इश्यू के जरिये 7,500 करोड़ रुपये जुटाएगी टाटा मोटर्स
नयी दिल्ली : कारोबार विस्तार और ऋण घटाने के लिए वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स ने राइट्स इश्यू के जरिए 7,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है. टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने राइट्स इश्यू के जरिए 7,500 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी […]
नयी दिल्ली : कारोबार विस्तार और ऋण घटाने के लिए वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स ने राइट्स इश्यू के जरिए 7,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है.
टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने राइट्स इश्यू के जरिए 7,500 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
कंपनी ने कहा कि पेशकश की मात्र, मूल्य और समय का फैसला शेयरधारकों की मंजूरी और अन्य स्वीकृतियों के आधार पर बाद में किया जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.