ONGC में 5 फीसदी का विनिवेश करेगी सरकार
नयी दिल्ली : पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि सरकार तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) में अपनी आंशिक हिस्सेदारी की बिक्री चालू वित्त वर्ष में ही करने की तैयारी में है. जबकि इस समय वैश्विक बजार में तेल-गैस का बाजार बहुत मंदा होने से ऐसी कंपनियों के लिए समय चुनौतीपूर्ण है. ओएनजीसी में […]
नयी दिल्ली : पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि सरकार तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) में अपनी आंशिक हिस्सेदारी की बिक्री चालू वित्त वर्ष में ही करने की तैयारी में है. जबकि इस समय वैश्विक बजार में तेल-गैस का बाजार बहुत मंदा होने से ऐसी कंपनियों के लिए समय चुनौतीपूर्ण है.
ओएनजीसी में विनिवेश की योजना की जानकारी देते हुए पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि सरकार देश की इस सबसे बड़ी तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने वाली है. इससे कंपनी को 17,000-18,000 करोड़ रुपये मिल सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.