जल्द पेश होगी विदेश व्यापार नीति: निर्मला
नयी दिल्ली : उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा कि बहु-प्रतीक्षित विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) जल्दी ही पेश होने की उम्मीद है.एफटीपी पेश करने की संभावित समय सीमा के बारे में पूछने पर निर्मला ने कहा ‘जल्दी ही होना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि एफटीपी (2014-19) की घोषणा में देरी हुई है क्योंकि वाणिज्य एवं वित्त […]
नयी दिल्ली : उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा कि बहु-प्रतीक्षित विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) जल्दी ही पेश होने की उम्मीद है.एफटीपी पेश करने की संभावित समय सीमा के बारे में पूछने पर निर्मला ने कहा ‘जल्दी ही होना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि एफटीपी (2014-19) की घोषणा में देरी हुई है क्योंकि वाणिज्य एवं वित्त मंत्रालय को अभी निर्यात संवर्धन योजनाओं के लिए कर प्रोत्साहन देने के संबंध में विचार करना बाकी है.
विदेश व्यापार नीति की घोषणा आमतौर पर अप्रैल में होती है जिसमें निर्यात बढ़ाने संबंधी दिशानिर्देश मुहैया कराया जाता है और इसका लक्ष्य है आर्थिक वृद्धि आगे बढाना तथा रोजगार सृजन करना है.
नीति के तहत सरकार बाजार पहुंच पहल, बाजार विकास सहायता, विशेष कृषि एवं ग्रामोद्योग योजना, फोकस बाजार योजना, फोकस उत्पाद योजना और बाजार संबद्ध फोकस उत्पाद स्क्रिप जैसी विभिन्न संवर्धन योजनाओं को राजकोषीय प्रोत्साहन प्रदान करती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.