कोल इंडिया की यूनियनों ने विनिवेश का किया विरोध, हड़ताल की धमकी दी
नयी दिल्ली : कोल इंडिया लि. में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचे जाने के निर्णय के एक दिन बाद सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लि. से संबद्ध कुछ ट्रेड यूनियनों ने आज कहा कि वे इस पहल का विरोध कर रही हैं और वे इसके खिलाफ हड़ताल तक कर सकती हैं. सरकार कोल इंडिया में […]
नयी दिल्ली : कोल इंडिया लि. में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचे जाने के निर्णय के एक दिन बाद सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लि. से संबद्ध कुछ ट्रेड यूनियनों ने आज कहा कि वे इस पहल का विरोध कर रही हैं और वे इसके खिलाफ हड़ताल तक कर सकती हैं. सरकार कोल इंडिया में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री पेशकश के जरिये बेचेगी.
भारतीय मजदूर संघ के बैजनाथ राय ने कहा, हम सरकारी पहल का विरोध करते हैं और हम हड़ताल पर जा सकते हैं. उन्होंने कहा, हम पहले ही विरोध, प्रदर्शन और रैली आदि शुरु कर चुके हैं. राय ने कहा कि बीएमएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक अगले महीने की शुरुआत में भोपाल में होने वाली है और उसमें इस बात का निर्णय किया जाएगा कि सरकार को कैसे जवाब दिया जाए.
एचएमएस से संबद्ध हिंद खादान मजदूर फेडरेशन के अध्यक्ष एन पांडे ने कहा कि हम सरकार के कदम का पुरजोर विरोध करते हैं. उन्होंने कहा, यह बर्दाश्त से बाहर है और सरकार को इस प्रकार के कदम से पहले हमसे संपर्क करना चाहिए था. मौजूदा बाजार भाव पर सार्वजनिक उपक्रम में 10 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने से सरकारी खजाने को 24,000 करोड रुपये मिलेंगे. कोल इंडिया के शेयर की बिक्री शुक्रवार को होगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.