वीवीआईपी हेलीकाप्टर सौदे की जांच में ईडी ने दो देशों को आग्रह पत्र भेजे
नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 3600 करोड रपये के वीवीआईपी हेलीकाप्टर सौदे में रिश्वत के कथित लेनदेन के आरोपों की मनी लांड्रिंग रोधी कानून के तहत जांच के सिलसिले में ट्यूनिशिया तथा इटली को न्यायायिक आग्रह पत्र (एलआर) का पहला सेट भेजा है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि […]
नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 3600 करोड रपये के वीवीआईपी हेलीकाप्टर सौदे में रिश्वत के कथित लेनदेन के आरोपों की मनी लांड्रिंग रोधी कानून के तहत जांच के सिलसिले में ट्यूनिशिया तथा इटली को न्यायायिक आग्रह पत्र (एलआर) का पहला सेट भेजा है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.
सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने कानूनी सहायता के लिए पत्र भेजे हैं. एजेंसी को यहां अदालत से ये अदालती आग्रह पत्र कुछ समय पहले मिले थे.
उन्होंने कहा, पहले दो एलआर ट्यूनिशिया व इटली को भेजे गए हैं. इनमें अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकाप्टर सौदे के संबंध में कुछ लेनदेन एवं कंपनी स्टेटमेंट से जुडा ब्यौरा मांगा गया है. एजेंसी इस सौदे की जांच कर रही है.
हालांकि सूत्रों ने इसका ब्यौरा नहीं दिया कि क्या क्या जानकारी मांगी गई है. इस सौदे में कथित रुप से रिश्वत दिए जाने के मामले में ईडी ने मनी लांड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है. सरकार ने इस सौदे को पहले ही रद्द कर दिया है.
एजेंसी ने पाया है कि भारतीय व विदेशी कंपनियों के बीच अवैध लेन देने के लिए 170 से अधिक ‘फर्जी फर्में’ बनाई गईं. सूत्रों ने बताया कि एजेंसी इस बारे में मारीशस, ब्रिटेन, दुबई, स्विटजरलैंड व कुछ अन्य देशों को भी एलआर भेज सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.