बंद नहीं बल्कि और एडवांस होगी Tata Motors की Nano कार

नयी दिल्ली : देश की प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स अब अपनी छोटी कार नैनो की बिक्री बढ़ाने के लिए कई नयी पहल करने जा रही है. नैनो से लेकर उम्मीद पूरी नहीं होने के बाद कंपनी इसके तहत आटोमैटिक गियर शिफ्ट वाला मॉडल भी पेश करने का विचार कर रही है. टाटा मोटर्स के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 5:21 PM
नयी दिल्ली : देश की प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स अब अपनी छोटी कार नैनो की बिक्री बढ़ाने के लिए कई नयी पहल करने जा रही है. नैनो से लेकर उम्मीद पूरी नहीं होने के बाद कंपनी इसके तहत आटोमैटिक गियर शिफ्ट वाला मॉडल भी पेश करने का विचार कर रही है.
टाटा मोटर्स के एक प्रवक्ता ने कहा ‘हमे नैनो पोर्टफोलियो को मजबूत करने की कुछ और पहल की है.’ प्रवक्ता ने इन खबरों का खंडन किया कि बिक्री में लगातार गिरावट के मद्देनजर कंपनी नैनो को धीरे-धीरे हटाना चाहती है.
प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी ने पहले ही जनवरी, 2014 में नैनो ट्विस्ट पेश की है. इसमें शहर की स्मार्ट कार की खूबियों का समावेश किया गया है.कंपनी आटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) प्रौद्योगिकी के साथ भी नैनो पेश करने की योजना बना रही है. टाटा मोटर्स ने 2014 की वाहन प्रदर्शनी में कई आधुनिक प्रौद्योगिकियों के साथ नैनो का एएमटी संस्करण प्रदर्शित किया था.
कॉम्पैक्ट सेडान जेस्ट व हैचबैक बोल्ट को उतारे जाने के साथ घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री में सुधार हुआ है. हालांकि, पिछले वित्त वर्ष में नैनो की बिक्री में गिरावट आयी. चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से दिसंबर की अवधि में कंपनी नैनो की सिर्फ 11,333 इकाइयां ही बेच पायी हैं. यह इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 13,931 के आंकड़े से 18.64 प्रतिशत कम है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version