वीडियोकॉन ने नया स्मार्टफोन ए24 पेश किया

वीडियोकॉन समूह की वीडियोकॉन मोबाइल फोन डिवीजन ने आज एंड्रायड प्लेटफार्म पर आधारित स्मार्टफोन वीडियोकॉन ए24 पेश किया.कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि भारतीय मोबाइल बाजार में स्मार्टफोन की बढ़ती मांग को देखते हुये कंपनी ने किफायती कीमत पर ए24 पेश किया है. इसमें एंड्रायड 4.2.2 जेलीबीन प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया गया है. वीडियोकॉन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2013 2:56 PM

वीडियोकॉन समूह की वीडियोकॉन मोबाइल फोन डिवीजन ने आज एंड्रायड प्लेटफार्म पर आधारित स्मार्टफोन वीडियोकॉन ए24 पेश किया.कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि भारतीय मोबाइल बाजार में स्मार्टफोन की बढ़ती मांग को देखते हुये कंपनी ने किफायती कीमत पर ए24 पेश किया है. इसमें एंड्रायड 4.2.2 जेलीबीन प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया गया है. वीडियोकॉन के ए24 में दो सिम प्रयोग किये जा सकते हैं. जबकि इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर है. चार इंच की टच स्क्रीन वाले फोन में 512एमबी का रोम और 256एमबी का रैम है.

इसके
अलावा इसमें अन्य सभी उपयोगी फीचर जैसे ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीआरएस, एमएम और रिकार्डिंग की सुविधा दी गयी है. इसकी मेमोरी को 32 जीबी तक बढाया जा सकता है. वीडियोकॉन मोबाइल के उत्पाद एवं विकास प्रमुख खालिद जमीर ने बताया, ‘‘यह अपनी तरह का पहला किफायती स्मार्टफोन है. इसे विशेष तौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है. इससे उपयोगकर्ताओं को अनूठा अनुभव मिलेगा. ’’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version