महंगी कार निर्माता कंपनी रोल्स-रॉयस की नजर अब भारतीय अरबपतियों पर
नयी दिल्ली : भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर में 2016-17 तक वैश्विक स्तर पर सबसे तेज बढोतरी के अनुमान के बीच बेहद सुपर लग्जरी कार कंपनी रोल्स रॉयस अपने नये माडल के साथ देश के अरबपतियों को आकर्षित करने पर विचार कर रही है. इनमें नया कनवर्टिबल व संभावित एसयूवी माडल शामिल हैं. यह कंपनी […]
नयी दिल्ली : भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर में 2016-17 तक वैश्विक स्तर पर सबसे तेज बढोतरी के अनुमान के बीच बेहद सुपर लग्जरी कार कंपनी रोल्स रॉयस अपने नये माडल के साथ देश के अरबपतियों को आकर्षित करने पर विचार कर रही है. इनमें नया कनवर्टिबल व संभावित एसयूवी माडल शामिल हैं. यह कंपनी बेहद महंगी कारें बेचती है जिनकी शुरुआती कीमत 4.5 करोड रुपये से लेकर 9 करोड रुपये के बीच है और उसे भरोसा है कि भारत उसके प्रमुख बाजारों में शामिल होगा.
गौरतलब है कि एक अनुमान के मुताबिक, 2023 तक भारत वैश्विक स्तर पर अरबपतियों की संख्या के लिहाज से चौथे पायदान पर रहेगा. रोल्स रॉयस मोटर कार्स के क्षेत्रीय निदेशक (एशिया-प्रशांत) पॉल हैरिस ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष का अनुमान है कि भारत 2016-17 तक सबसे तेजी से वृद्धि दर्ज करने वाली अर्थव्यवस्था बन जाएगा. विश्व बैंक का अनुमान है कि भारत की वृद्धि दर साल 6.4 प्रतिशत रहेगी.
हैरिस ने बताया, ‘भारत का लग्जरी कार बाजार निश्चित तौर पर इन कारकों से प्रेरित होगा और इस अनुमान से भी मदद मिलेगी कि भारत अरबपतियों की संख्या के लिहाज से 2023 तक चौथे पायदान पर होगा.’ हैरिस ने कहा कि मुंबई और दिल्ली में उच्च निवल मूल्य वाले व्यक्तियों की संख्या सबसे अधिक तेजी से बढ रही है. इसलिए एक विशाल बाजार संभावना है जिसका फायदा उठाया जा सकता है और हम इन बेहद महंगी कारों की मांग पूरी करने वाले हैं क्योंकि इन दो बडे शहरों में हम पहले से मौजूद हैं.
भारत में नये माडल पेश करने की योजना के संबंध में हैरिस ने कहा ‘जैसा कि बताया गया है हम जल्दी ही बाजार में नयी कन्वर्टिबल रोल्स-रायस पेश करेंगे और एसयूवी जैसे अन्य नए खंडों की संभावनाओं पर विचार करेंगे लेकिन ऐसा तभी होगा जबकि यह रोल्स-रॉयस के लिए उचित हो.’
उन्होंने उक्त माडल पेश करने की समयसीमा का खुलासा नहीं किया लेकिन उम्मीद है कि वैश्विक स्तर पर कन्वर्टिबल रोल्स-रॉयस अगले साल उतारी जाएगी.फिलहाल रोल्स-रॉयस घोस्ट सीरीज दो, रैथ, फैंटम आदि माडले बेचती है जिनकी कीमत 4.5 करोड रुपये से लेकर नौ करोड रुपये तक है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.