रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा से पहले सेंसेक्स व निफ्टी में आयी हल्की गिरावट

मुंबई : रिजर्व बैंक की कल आने वाली द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा से पहले आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 61 अंक टूटकर 29,122.27 अंक के एक सप्ताह से अधिक के निचले स्तर पर आ गया. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 11.50 अंक के नुकसान या 0.13 प्रतिशत के नुकसान से 8,800 अंक से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 9:57 AM
an image
मुंबई : रिजर्व बैंक की कल आने वाली द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा से पहले आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 61 अंक टूटकर 29,122.27 अंक के एक सप्ताह से अधिक के निचले स्तर पर आ गया. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 11.50 अंक के नुकसान या 0.13 प्रतिशत के नुकसान से 8,800 अंक से नीचे 8,797.40 अंक पर आ गया.
कारोबारियों ने कहा कि हाल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयरों में मुनाफावसूली, कुछ बडी कंपनियों के निराशाजनक नतीजों और वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख से भी यहां धारणा प्रभावित हुई.
इस बीच, एचएसबीसी के मासिक सर्वेक्षण के अनुसार जनवरी में विनिर्माण गतिविधियां दिसंबर के दो साल के रिकार्ड स्तर से नीचे आ गईं. घरेलू व अंतरराष्ट्रीय स्रोतों से नए आर्डर मिलने की रफ्तार धीमी रही.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर रुख के साथ खुलने के बाद और नीचे गया और एक समय 29,000 अंक से नीचे 29,958.52 अंक पर आ गया.
हालांकि, अंत में सेंसेक्स 60.68 अंक या 0.21 प्रतिशत के नुकसान से 29,122.27 अंक पर आ गया. यह 22 जनवरी के बाद सेंसेक्स का निचला स्तर है. उस दिन सेंसेक्स 29,006.02 अंक पर बंद हुआ था.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 नुकसान में रहे जबकि 13 में लाभ रहा. एक्सिस बैंक, हिंडाल्को, विप्रो, एलएंडटी, गेल, सनफार्मा, टीसीएस, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी और भेल के शेयर लाभ में रहे. वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज लैब, हिंद यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, सेसा स्टरलाइट, टाटा स्टील व कोल इंडिया में नुकसान रहा.

दिन के कारोबार का हाल

आज भारतीय शेयर बाजार के दोनों महत्वपूर्ण सूचकांक सप्ताह के पहले कारोबारी दिन गिरावट के साथ खुले. बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स सुबह के 9.40 बजे 97 अंक की गिरावट के साथ 29088 अंक पर था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 24 अंक की गिरावट के साथ 8784 अंक पर था. बाजार में आज दिख रहा दबाव चीन के कमजोर नतीजों का परिणाम है. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन की अर्थव्यवस्था की कमजोरी ने वैश्विक स्तर पर बाजार पर दबाव बनाया है.

आज की बाजार की कमजोरी को आइसीआइसीआइ बैंक, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस और रेड्डी लेबोटरीज व एसबीआइ ने लीड किया. 50 प्रमुख शेयरों वाले सूचकांक निफ्टी में बैंक, एफएमसीजी और आइटी स्टॉक के कारण कमजोरी देखने को मिली. आज के शुरुआती कारोबारी सत्र में सन फार्मा, विप्रो, सिप्ला, महिंद्रा एंड महिंद्रा, गेल प्रमुख गेनर बन कर उभरे. इनके शेयरों में 0.78 से ढाई प्रतिशत तक मजबूती आयी. वहीं, कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक, डॉ रेड्डी लेबोटरीज, आइसीआइसीआइ बैंक और एचडीएफसी प्रमुख लूजर बन कर उभरे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version