रॉयल एनफील्ड, यामाहा मोटर इंडिया की बिक्री बढी तो बजाज ऑटो की बिक्री में आई गिरावट

नयी दिल्ली : बजाज आटो की मोटरसाकिलों की बिक्री जनवरी 2015 में 12 प्रतिशत घटकर 2,46,955 इकाइयों की रह गयी. बजाज ऑटो लिमिटेड ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने पिछले साल की इसी अवधि में 2,81,390 मोटरसाइकिलें बेची थीं. बजाज ऑटो ने कहा कि जनवरी, 2015 में निर्यात चार प्रतिशत बढकर 1,42,992 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 1:52 PM
नयी दिल्ली : बजाज आटो की मोटरसाकिलों की बिक्री जनवरी 2015 में 12 प्रतिशत घटकर 2,46,955 इकाइयों की रह गयी. बजाज ऑटो लिमिटेड ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने पिछले साल की इसी अवधि में 2,81,390 मोटरसाइकिलें बेची थीं.
बजाज ऑटो ने कहा कि जनवरी, 2015 में निर्यात चार प्रतिशत बढकर 1,42,992 इकाइयों का रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि में 1,37,644 इकाइयों का था.
समीक्षाधीन अवधि में वाणिज्यिक वाहन खंड में कंपनी की बिक्री 14 प्रतिशत बढकर 41,791 वाहनों की रही, जो पिछले साल के इसी माह में 36,781 वाहनों की थी.
वहीं, आयशर मोटर्स की मोटरसाइकिल इकाई रायल एनफील्ड ने जनवरी में अपनी कुल बिक्री में 43 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. इस दौरान, कंपनी ने 28,927 मोटरसाइकिलें बेची, जबकि पिछले साल जनवरी में कंपनी ने 20,232 मोटरसाइकिलें बेची थीं.
बुलेट मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी का निर्यात जनवरी, 2015 के दौरान 82 प्रतिशत बढकर 770 वाहनों पर पहुंच गया, जबकि जनवरी, 2014 में कंपनी ने 424 वाहनों का निर्यात किया था.
देश में मौजूद एक और प्रमुख दो-पहिया निर्माता यामाहा मोटर इंडिया की घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री जनवरी में 20.82 प्रतिशत बढकर 39,309 इकाई हो गई.
कंपनी ने जनवरी 2014 में 32,534 वाहन बेचे थे. बिक्री प्रदर्शन के बारे में यामाहा मोटर इंडिया के बिक्री उपाध्यक्ष (विपणन एवं बिक्री) रॉय कुरियन ने कहा, निरंतर वृद्धि से हमारे कारोबार और रणनीतिक दृष्टिकोण के प्रति हमारी धारणा को मजूबती मिलती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version