भुगतान बैंक खोलने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एसबीआइ के साथ किया गठजोड़
नयी दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भुगतान बैंक लाइसेंस के लिये देश के सबसे बडे वाणिज्यिक बैंक सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक के साथ गठबंधन कर आवेदन किया है. उसके इस कारोबार में एसबीआई 30 प्रतिशत का हिस्सेदार होगा. एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क है जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज देश भर में खुदरा […]
नयी दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भुगतान बैंक लाइसेंस के लिये देश के सबसे बडे वाणिज्यिक बैंक सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक के साथ गठबंधन कर आवेदन किया है. उसके इस कारोबार में एसबीआई 30 प्रतिशत का हिस्सेदार होगा.
एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क है जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज देश भर में खुदरा कारोबार करने के साथ-साथ दूरसंचार नेटवर्क की स्थापित करने में लगी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. तथा एसबीआई ने भुगतान बैंक स्थापित करने के लिये संयुक्त रुप से आवेदन किया है. भुगतान बैंक धन भेजने तथा जमा प्राप्त करने का काम कर सकेंगे वे कर्ज नहीं देंगे.
इसके लिए आवेदन देने की आज अंतिम तारीख थी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसके इस संयुक्त उद्यम में देश के सबसे बडा बैंक एसबीआई की 30 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी. रिलायंस इंडस्टरीज प्रवर्तक होगी और उसके पास 70 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी. एसबीआई वाणिज्यिक बैंक होने के नाते भुगतान बैंक लाइसेंस के लिये आवेदन नहीं दे सकता.
बयान के अनुसार गठजोड रिजर्व बैंक द्वारा जारी भुगतान बैंक के लिये दिशा-निर्देश के अनुरुप है. इस गठजोड से भारत की फौर्च्युन 500 में शामिल दो बडी इकाइयां साथ आयी हैं, जो भारत के वित्तीय समावेशी परिदृश्य में महत्वपूर्ण बदलाव लाने को लेकर प्रतिबद्ध है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने संयुक्त उद्यम में निवेश या निदेशक मंडल की संरचना के बारे में कुछ नहीं बताया.
आरआईएल के पास 4जी दूरसंचार लाइसेंस है और उसकी देश के सभी राज्यों में टेलीफोन तथा ब्राडबैंड सेवाएं देने की योजना है. साथ ही 166 शहरों में उसकी 2,300 खुदरा दुकानें हैं. वहीं दूसरी तरफ एसबीआई की 15,869 शाखाएं तथा 43,515 एटीएम हैं.
गौरतलब है कि लाइसेंस के लिए आवेदन देने के आखिरी दिन, आज फ्यूचर ग्रुप, आदित्य बिड़ला, आईडिया सेल्युलर ने भी देश में अपने-अपने भुगतान बैंक खोलने के लिए आवेदन किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.