26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”छोटे बैंकों” के लाइसेंस के लिए अंबानी, बिडला व मित्तल भी दौड में

नयी दिल्ली : रिलायंस इंडस्टरीज, आदित्य बिडला, एयरटेल व फ्यूचर ग्रुप जैसे बडे औद्योगिक घराने उन कम से कम दर्जन भर कंपनियों में शामिल हैं जिन्होंने भुगतान या लघु ऋण बैंक लाइसेंस पाने के लिए आवेदन किया है. देश में वित्तीय समावेशन व बचत की आदत को बढावा देने के लिए देश में इन दो […]

नयी दिल्ली : रिलायंस इंडस्टरीज, आदित्य बिडला, एयरटेल व फ्यूचर ग्रुप जैसे बडे औद्योगिक घराने उन कम से कम दर्जन भर कंपनियों में शामिल हैं जिन्होंने भुगतान या लघु ऋण बैंक लाइसेंस पाने के लिए आवेदन किया है. देश में वित्तीय समावेशन व बचत की आदत को बढावा देने के लिए देश में इन दो नयी तरह के बैंकों की पेशकश की गई है.

इन भिन्न या अलग तरह के बैंकों के लाइसेंस के लिए आवेदन की आज अंतिम तारीख थी. भारतीय रिजर्व बैंक इन आवेदनों पर उचित समय पर फैसला करेगा. मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्टरीज ने भुगतान बैंक के जरिए बैंकिंग कारोबार में उतरने के लिए एसबीआई से हाथ मिलाया है.

इस दौड में एसबीआई ही एकमात्र सार्वजनिक कंपनी थी. भुगतान बैंक के लिए भारती एयरटेल ने कोटक महिंद्रा बैंक से गठजोड किया है. वहीं किशोर बियाणी की अगुवाई वाले फ्यूचर ग्रुप ने आईडीएफसी से गठजोड किया है. आईडीएफसी को पिछले साल अप्रैल में पूर्ण बैंक का लाइसेंस मिला था लेकिन कंपनी अभी उसे शुरू नहीं कर सकी है.

लघु ऋण बैंक के लिए आवेदन करने वालों में एसकेएस माइक्रोफिनांस, यूएई एक्सचेंज इंडिया, दीवान हाउसिंग फिनांस तथा एसई इन्वेस्टमेंट्स शामिल है. भुगतान बैंक लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों में फिनो पेटेक व वेकरांजी शामिल है. सूत्रों के अनुसार दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने भी आवेदन किया है.

कुछ आवेदकों जिनमें आदित्य बिडला ग्रुप, इंडिया इन्फोलाइन व यूएई एक्सचेंज शामिल हैं, ने 2013 में पूर्ण बैंकिंग लाइसेंस के लिए भी आवेदन किया था लेकिन उनके आवेदन खारिज हो गए. कुमार मंगलम बिडला की अगुवाई वाले ग्रुप आदित्य बिडला नूवो लिमिटेड ने अपने दूरसंचार उपक्रम आइडिया सेल्यूलर के साथ आवेदन किया है.

भारतीय रिजर्व बैंक आवेदनों के बारे में अभी औपचारिक घोषणा नहीं की है. रिजर्व बैंक ने वित्तीय समावेशन को बढावा देने तथा बचत की आदत को बढावा देन के लिए इन नये तरह या भिन्न लाइसेंसों की पेशकश की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें