100 अंक की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स

मुंबई : सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली. शुरुआती कारोबारी सत्र में सेंसेक्स व निफ्टी में 0.25 प्रतिशत का उछाल आ चुका है. आज बाजार खुलने के साथ सेंसेक्स में 100 अंकों की बढ़त देखने को मिली. फिलहाल 30 प्रमुख शेयरों वाला यह सूचकांक 93 अंक बढ़कर 29215 अंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 10:01 AM
मुंबई : सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली. शुरुआती कारोबारी सत्र में सेंसेक्स व निफ्टी में 0.25 प्रतिशत का उछाल आ चुका है. आज बाजार खुलने के साथ सेंसेक्स में 100 अंकों की बढ़त देखने को मिली. फिलहाल 30 प्रमुख शेयरों वाला यह सूचकांक 93 अंक बढ़कर 29215 अंक पर कारोबार कर रहा है. वहीं, 50 प्रमुख शेयरों वाला निफ्टी 25 अंक की वृद्धि के साथ 8822 अंक पर कारोबार कर रहा है.
आज के आरंभिक कारोबारी सत्र में मिड कैप व स्मॉल कैप में अच्छी वृद्धि देखने को मिल रही है. केर्न, इंडिया, सेसा स्टरलाइट, ओएनजीसी, एसबीआइ, एचयूएल, टाटा मोटर्स, टीवीएस जैसे शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. वहीं, एचडीएफसी, बीएचइएल, एचडीएफसी बैंक जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version