14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Uber कैब को टक्कर देगी गूगल की ड्राइवरलेस कार, शुरू होगी गूगल की ऑटोमैटिक टैक्सी सेवा

यातायात की दुनिया में अब जल्द ही चमत्कारिक बदलाव सामने आ सकता है. जो चीजें हमने हॉलीवुड की साई-फाई फिल्मों में देखी थीं, वो सपनों सी लगने वाली बातें सच होती नजर आ रही हैं. जी हां, अब हम ऐसी कारों में सफर करने वाले हैं जो बिना किसी ड्राइवर के खुद ब खुद चलेंगी […]

यातायात की दुनिया में अब जल्द ही चमत्कारिक बदलाव सामने आ सकता है. जो चीजें हमने हॉलीवुड की साई-फाई फिल्मों में देखी थीं, वो सपनों सी लगने वाली बातें सच होती नजर आ रही हैं. जी हां, अब हम ऐसी कारों में सफर करने वाले हैं जो बिना किसी ड्राइवर के खुद ब खुद चलेंगी और आपको सही तरीके से आपकी पसंदीदा जगह तक ले जायेंगी.
दुनिया की दो बड़ी कम्पनियां इस क्षेत्र में उतरने को कमर कस चुकी हैं. इनमें से एक इस क्षेत्र में पहले से मौजूद उबर कंपनी है जो हाल के कुछ दिनों में अपने परिचालन के तौर तरीकों की वजह से दुनियाभर में विवादों का सामना कर रही है. आपको शायद मालूम नहीं कि इस कंपनी में गूगल सबसे बड़ा निवेशक है. गूगल ने साल 2013 में अपनी निवेशक कंपनी गूगल वेंचर्स के जरिये उबर टैक्सी में 258 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है जो गूगल वेंचर्स की तरफ से किसी भी क्षेत्र में किया गया अब तक का सबसे बड़ा निवेश है.
असल में गूगल पिछले कुछ वर्षों से अपनी ऑटोमैटिक ड्राइवरलेस कार के अति महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. उबर भी टैक्सी सर्विस का काम करने वाली कंपनी है लेकिन जब गूगल के अधिकारियों को ये पता चला कि उबर भी गूगल की तर्ज पर अपनी खुद की चालक रहित कार बनाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है तो गूगल अब खुद को उबर से अलग करने की सोच रहा है.
जानकारी के मुताबिक, उबर पिट्सबर्ग स्थित कार्नेग मेलो यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर अपनी खुद की कंपनी के लिए ऐसे ही प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. ऐसे में गूगल को उबर से टक्कर मिलने का अंदेशा है.
अपनी इस ऑटोनौमस कार पर तेजी से काम कर रही गूगल इसके पूरा होने के बाद जल्द ही टैक्सी कारोबार में भी उतरने की प्लानिंग कर रहा है. अन्दर की खबर के मुताबिक, गूगल ने उबर की तर्ज पर ही अपनी टैक्सी सर्विस के लिए ऐप भी बना लिया है और गूगल के कर्मचारी इसका परीक्षण उपयोग कर रहे हैं. उबर की टैक्सी सेवा भी ऐप आधारित है.
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उबर के बोर्ड से जुड़े डेविड ड्रममोंड ने बताया कि गूगल उबर के बड़े शेयरधारकों में से एक है, लेकिन उबर के खिलाफ चल रहे मामलों को देखते हुए गूगल अपनी कैब सर्विस शुरू कर सकता है. गूगल के चीफ लीगल ऑफिसर डेविड के मुताबिक, गूगल भी उबर की तरह एप के जरिए ही अपनी सर्विस शुरू करेगा.
इसके पहले गूगल के प्रमुख लैरी पेज ने भी अपने एक बयान में ये कहा था कि गूगल की ड्राइवर रहित महत्वाकांक्षी कार योजना उसके गूगल-X रिसर्च लैब में चल रही है और कंपनी को भरोसा है कि उसकी ये कार सिर्फ दो से पांच साल के अन्दर दुनियाभर की सड़कों पर दौड़ती दिखाई देगी.
नीचे दिए गए लिंक को क्लिक कर देखें, गूगल कि ड्राइवरलेस कार तकनीक का गूगल की तरफ से एक कार में प्रौओग करते हुए की गयी टेस्ट ड्राइव का रियल वीडियो.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें