Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
निर्यातकों को एसएलआर में कमी से बैंकों से ब्याज दर में कटौती की उम्मीद
कोयंबतूर : तिरपुर निर्यातक संघ ने आज उम्मीद जाहिर की कि आरबीआई द्वारा सांविधिक नकदी अनुपात में 0.50 प्रतिशत की कटौती से बैंक ऋण देने की प्रक्रिया बढाएंगे और अपनी ब्याज दरें भी घटाएंगे. संघ के अध्यक्ष ए शक्तिवेल ने एक बयान में आरबीआई द्वारा एसएलआर में 0.50 प्रतिशत की कटौती कर 22 प्रतिशत से […]
कोयंबतूर : तिरपुर निर्यातक संघ ने आज उम्मीद जाहिर की कि आरबीआई द्वारा सांविधिक नकदी अनुपात में 0.50 प्रतिशत की कटौती से बैंक ऋण देने की प्रक्रिया बढाएंगे और अपनी ब्याज दरें भी घटाएंगे.
संघ के अध्यक्ष ए शक्तिवेल ने एक बयान में आरबीआई द्वारा एसएलआर में 0.50 प्रतिशत की कटौती कर 22 प्रतिशत से घटाकर 21.50 करने के फैसले का स्वागत किया जो सात फरवरी को शुरु होने वाले पखवाडे से प्रभावी होगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि बैंक ऋण देने की प्रक्रिया बढाएंगे और अपनी ब्याज दरें भी घटाएंगे तथा बैंकों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी.
वह आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन द्वारा आज वित्त वर्ष 2014-15 की मौद्रिक नीति की छठी द्वैमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.
उन्होंने कहा कि बैंकों को बुने वस्त्रों के निर्यात की इकाइयों के समर्थन में आगे आना चाहिए ताकि वृद्धि दर बरकरार रखी जा सके और सुविधाओं में निवेश किया जा सके क्योंकि चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में तिरपुर से रिकार्ड 15,000 करोड रुपए का निर्यात हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement