22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेटली से मिले दूरसंचार मंत्री, स्पेक्ट्रम आवंटन पर चर्चा

नयी दिल्ली : दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वित्तमंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की है. इसमें आगामी स्पेक्ट्रम नीलामी तथा इससे मिलने वाले धन का इस्तेमाल मौजूदा वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को पाने में करने आदि पर विचार विमर्श हुआ. स्पेक्ट्रम की नीलामी चार मार्च से होनी है. सूत्रों ने बताया कि […]

नयी दिल्ली : दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वित्तमंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की है. इसमें आगामी स्पेक्ट्रम नीलामी तथा इससे मिलने वाले धन का इस्तेमाल मौजूदा वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को पाने में करने आदि पर विचार विमर्श हुआ. स्पेक्ट्रम की नीलामी चार मार्च से होनी है.
सूत्रों ने बताया कि प्रसाद ने कल जेटली से मुलाकात की. दोनों मंत्रियों ने विभिन्न बैंड में प्रस्तावित स्पेक्ट्रम नीलामी पर चर्चा की. सूत्रों के अनुसार दोनों मंत्रियों ने यह भी चर्चा की कि नीलामी से मिलने वाले धन का इस्तेमाल मौजूदा वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को हासिल करने में कैसे किया जा सकता है.
सूत्रों के अनुसार दोनों मंत्रियों ने यह भी चर्चा की कि सरकार को आगामी नीलामी पर कैसे काम करना चाहिए ताकि प्रक्रिया से ज्यादा से ज्यादा धन जुटाया जा सके. सरकार मौजूदा वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटे को जीडीपी के 4.1 प्रतिशत पर सीमित रखने का लक्ष्य लेकर चल रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें