18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झटके से नहीं उबरा बाजार, सेंसेक्स 117 अंक टूटकर 29,000 से नीचे आया

मुंबई : शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला लगातार चौथे दिन जारी रहा और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 117 अंक टूटकर 29,000 अंक से नीचे आ गया. मिले-जुले वैश्विक रख के बीच कोषों व खुदरा निवेशकों की मुनाफावसूली से लगभग दो सप्ताह बाद सेंसेक्स 29,000 अंक से नीचे आया है. बंबई शेयर बाजार का […]

मुंबई : शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला लगातार चौथे दिन जारी रहा और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 117 अंक टूटकर 29,000 अंक से नीचे आ गया. मिले-जुले वैश्विक रख के बीच कोषों व खुदरा निवेशकों की मुनाफावसूली से लगभग दो सप्ताह बाद सेंसेक्स 29,000 अंक से नीचे आया है.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 29,133.62 अंक तक पहुंचने के बाद 28,824.68 अंक के दिन के निचले स्तर तक आ गया. अंत में यह 117.03 0.40 प्रतिशत टूटकर 28,883.11 अंक पर आ गया. पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स 798.66 अंक गंवा चुका है.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 32.85 अंक या 0.38 फीसद के नुकसान से 8,723.70 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान यह 8,704.40 से 8,792.85 अंक के दायरे में रहा.
एक्सिस बैंक, भेल, एसबीआई, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, टीसीएस, मारुति, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा भारती एयरटेल में गिरावट आई. विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में बैंकिंग खंड में सबसे ज्यादा 1.23 प्रतिशत का नुकसान रहा.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 नुकसान में व 14 लाभ में रहे. इस बीच, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल शुद्ध रुप से 264.35 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
जाने, दिन का हाल क्या रहा
आज मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं, ऑटो, बैंकिंग, आइटी व रियल्टी शेयर दबाव में दिख रहे हैं.
बाजार में आज के शुरुआती कारोबार में ओएनजीसी, जिंदल स्टील, गेल, हिंडाल्को, टाटा पॉवर, सेसा जैसे शेयर में 3 से सवा प्रतिशत की मजबूती दिख रही है. जबकि बीपीसीएल, हीरो मोटोकॉर्प, आइसीआइसीआइ बैंक, पीएनबी, टीसीएस, बजाज ऑटो व टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट दिख रही है.
ॅहालांकि सुबह के 9.40 बजे सेंसेक्स में मात्र 29 अंक की मजबूती थी और बीएसइ मिड कैप लाल निशान में कारोबार कर रहा था. इस समय सेंसेक्स 29, 040 अंक पर था, जबकि निफ्टी सात अंकों की बढ़त के साथ निफ्टी 8763 अंक पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी के सूचकांक पर तीन दिग्गज बैंक शेयर एसबीआइ, आइसीआइसीआइ और एक्सिस बैंक में गिरावट दिख रही है, जबकि ओएनजीसी, सन फार्मा, एसएसएलटी, केर्न और एचडीएफसी में हरे निशान पर कारोबार हो रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें