दूध,अखबार बेचने वाले यूनिनॉर को बनाएंगे बड़ी कंपनी

नयी दिल्ली: आने वाले दिनों में अगर आपको दूध पहुंचाने वाला, अखबार देने वाला और आटो रिक्शा वाला यूनिनार का सिमकार्ड या रीचार्ज कूपन बेचने की पेशकश करे तो आप हैरान न हों. नार्वे की दूरसंचार कंपनी टेलीनार ने अपने ‘सबसे सस्ता’ मूल्य निर्धारण प्रणाली के जरिये भारत की चौथी सबसे बड़ी मोबाइल दूरसंचार सेवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:33 PM

नयी दिल्ली: आने वाले दिनों में अगर आपको दूध पहुंचाने वाला, अखबार देने वाला और आटो रिक्शा वाला यूनिनार का सिमकार्ड या रीचार्ज कूपन बेचने की पेशकश करे तो आप हैरान न हों.

नार्वे की दूरसंचार कंपनी टेलीनार ने अपने ‘सबसे सस्ता’ मूल्य निर्धारण प्रणाली के जरिये भारत की चौथी सबसे बड़ी मोबाइल दूरसंचार सेवा कंपनी बनने का लक्ष्य रखा है जिसके लिए वह नए.नए उपाय करेगी.यूनिनार के मुख्य कार्यपालक अधिकारी योगेश मलिक ने बताया, ‘‘ हमारी महत्वाकांक्षा चौथे या पांचवे पायदान पर पहुंचने की है. इस साल के अंत तक अगर हम इसे हासिल कर लेते हैं तो हमें बेहद खुशी होगी.’’

टेलीनार की भारतीय इकाई का मानना है कि भीड़भाड़ वाले दूरसंचार बाजार में हिस्सा हासिल करने के लिए कुछ नया करना जरुरी है. अनुसंधान फर्म गार्टनर के मुताबिक, देश का दूरसंचार बाजार आय के मामले में इस साल 1.2 लाख करोड़ रपये को छू जाएगा. कंपनी यूनिनार ब्रांड नाम से भारत में दूरसंचार सेवाएं देती है. एक मई को कंपनी के सीईओ का पदभार संभालने वाले मलिक ने कहा कि कंपनी छह सर्किलों. पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र. में से प्रत्येक में उपभोक्ताओं की संख्या के लिहाज से 8 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के करीब है.

पिछले साल 22 में से 6 दूरसंचार सर्किलों में मोबाइल फोन सेवाओं की पेशकश के लिए स्पेक्ट्रम हासिल करने वाली यूनिनार 2013.14 तक लाभ की स्थिति में आने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. कंपनी ने यह स्पेक्ट्रम 4,018 करोड़ रपये में हासिल किया था.शुरआत में यूनिनार ने पुणे में नए ग्राहक बनाने और रीचार्ज कूपन बेचने के लिए आटो रिक्शा चालकों को प्रशिक्षित किया है. उन्होंने बताया, ‘‘ पुणे में प्रयोग के तौर पर 10 आटो रिक्शा चालों के साथ परियोजना शुरु की गई है. जल्द ही इनकी संख्या बढ़ाकर 40 पर पहुंचाई जाएगी. कंपनी इस प्रयोग को सभी छह सर्किलों में दोहराएगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version