नयी दिल्ली: टाटा मोटर्स की कुल वाहन बिक्री जुलाई, 2013 में 29.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,468 इकाइयों की रह गई.कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार पिछले साल इसी महीने में उसने 73,491 वाहन बेचे थे.
वहीं इस दौरान कंपनी की वाणिज्यिक वाहन बिक्री 14.2 फीसद के नुकसान से 36,367 इकाइयों की रह गई, जो पिछले साल इसी महीने में 42,387 इकाइयों की रही थी. वहीं जुलाई में कंपनी का निर्यात 12.06 फीसद की गिरावट के साथ 4,277 वाहनों का रह गया, जो पिछले साल इसी महीने में 4,864 वाहनों का था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.