HCL ने टेक्सास में खोला आपूर्ति केंद्र, 500 लोगों को मिलेगा रोजगार

नयी दिल्ली : देश की चौथी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने अमेरिका में एक वैश्विक आपूर्ति केंद्र स्थापित किया है जिसमें शुरुआत में 300 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. एचसीएल ने एक बयान में कहा कि टेक्सास के फ्रिस्को में स्थित इस केंद्र में शुरुआत में स्थानीय लोगों के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 3:26 PM
नयी दिल्ली : देश की चौथी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने अमेरिका में एक वैश्विक आपूर्ति केंद्र स्थापित किया है जिसमें शुरुआत में 300 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.
एचसीएल ने एक बयान में कहा कि टेक्सास के फ्रिस्को में स्थित इस केंद्र में शुरुआत में स्थानीय लोगों के लिए 300 रोजगार के मौके सृजित होंगे. इसमें रोजगार के 200 अतिरिक्त मौके भी मिलेंगे.
एचसीएल के एक बयान में कहा गया कि यह वैश्विक आपूर्ति केंद्रों के अमेरिकी नेटवर्क का पूरक है जहां 2014 के दौरान अमेरिका में 1,500 लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित हुए.
एचसीएल के समूचे अमेरिका में 9,000 से अधिक कर्मचारी हैं और उसके कुल वैश्विक राजस्व में अकेले अमेरिका का कारोबार ही 50 प्रतिशत से अधिक भागीदारी रखता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version